कोलकाता : पश्चिम अफ्रीकी राष्ट्र गैबन के समुद्र तट से अपहृत तुर्की जहाज के चालक दल के सदस्यों को वापस लाने के लिए विदेश मंत्रालय से तत्काल कदम उठाने का अनुरोध करते हुए जहाज के कैप्टन के परिजनों ने आज कहा कि उन्हें सदस्यों की सुरक्षा को लेकर फिक्र है.जहाज के कैप्टन शिशिर वाही की बेटी रिचा वाही ने कहा, ‘‘हमें अपने पिता और चालक दल के अन्य सदस्यों की हिफाजत को लेकर फिक्र है. गत रविवार से हम अपने पिता से संपर्क स्थापित नहीं कर सके हैं.’’ शिशिर वाही कोलकाता के अलीपुर इलाके के निवासी हैं.
रिचा ने कहा, ‘‘हमारे शुभचिंतक और कंपनी के अधिकारी विदेश मंत्रालय के साथ संपर्क में हैं. हमें उम्मीद है कि वे चालक दल के सभी सदस्यों को वापस लाने के लिए जरुरी कदम उठाएंगे.’’तेल वाहक जहाज एमवी कॉटन का अपहरण गैबन के समुद्र तट के पास से संदिग्ध जलदस्युओं ने कर लिया था. इस पर चालक दल के 24 भारतीय सदस्य सवार थे.जहाजरानी महानिदेशालय के अधिकारियों ने घटना की पुष्टि की लेकिन कहा कि और जानकारी का इंतजार है. कंपनी के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि संदिग्ध जलदस्युओं ने किसी तरह की फिरौती की मांग की है या नहीं.