सीतारामपुर : ड्रग्स के कारोबार की आरोपी फरार यौनकर्मी सेफाली बीबी को नियामतपुर फांड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को बर्दवान कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे अगली तिथि तक के लिए जेल हिरासत में भेज दिया गया.
नियामतपुर फांड़ी के लच्छीपुर चपका रेड लाइट एरिया में चल रहे ड्रग्स के कारोबार को रोकने के लिए पुलिस द्वारा इलाके में छापामारी की गयी थी, इस धंधे से जुड़े कई आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. लेकिन कारोबार के मुख्य आरोपी सेफाली फरार हो गयी थी. जानकारों का कहना था कि सेफाली ही कारोबारियों की सरगना थी और बंगला देश तथा सीमावर्ती क्षेत्र से नशीला पदार्थ मंगाती थी और पूरे धंधे का संचालन करती थी.
नियामतपुर फांड़ी के तत्कालीन प्रभारी अखिल मुखर्जी ने ड्रग्स के खिलाफ अभियान चलाया था, जिसमें कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन सेफाली फरार हो गयी थी. पिछले दिनों सेफाली चपका स्थित अपने घर लौटी थी. जानकारी पा कर नियामतपुर फांड़ी पुलिस ने छापामारी कर सेफाली को गिरफ्तार कर बर्दवान कोर्ट में पेश किया.