कोलकाता: करोड़ों रुपये के चिटफंड घोटाले सारधा कांड के खिलाफ माकपा जिला कमेटी ने विरोध रैली निकालने का फैसला लिया है. माकपा के आला नेता रबीन देव ने बताया कि रैली आगामी दो दिसंबर को महानगर में निकाली जायेगी. रैली धर्मतल्ला के विक्टोरिया हाउस के निकट से निकाली जायेगी जो विभिन्न मार्गो से होते हुए कॉलेज स्क्वायर के समीप समाप्त होगी.
माकपा नेता ने मांग की है कि सारधा कांड मामले के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो. सारधा कांड के पीड़ितों को मुआवजा भी मिले. महानगर में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की जनसभा के मसले पर माकपा नेता ने अप्रत्यक्ष रूप से कहा कि जनसभा के लिए हर तरह के प्रचार का सहारा लिया गया है.
माकपा आम लोगों के हित के मसले पर हमेशा ही आगे रही है. सारधा कांड समेत कई मुद्दों के विरोध में पार्टी की कई कार्यसूची हैं जो समय के साथ लोगों को मालूम चलेगा.