मालदा: संसद में काला धन का मुद्दा उठा कर सारधा घोटाले को ढकने में लगी तृणमूल कांग्रेस को उलटा नुकसान हो गया है. अब तक करोड़ों रुपये के सारधा घोटाले को सिर्फ पश्चिम बंगाल के लोग ही जानते थे, लेकिन अब पूरे देश के लोग इस घोटाले से अवगत हो गये हैं.
मालदा में कर्मी सभा को संबोधित करने आये माकपा नेता श्यामल चक्रवर्ती ने कुछ इसी अंदाज में तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोला है. शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस के सांसद संसद में काला छाता और काले चादर लेकर काला धन वापस लाने की मांग में प्रदर्शन कर रहे हैं.
दरअसल उन्होंने राज्य के लोगों का ध्यान सारधा घोटाले से हटाने के लिए ऐसा किया था. लेकिन इसका उलटा असर हुआ है. संसद में वक्ताओं ने सारधा घोटोल की चर्चा की और अब पूरे देश के लोग इस घोटाले तथा तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के इसमें शामिल होने के बारे में जानने लगे हैं. माकपा नेता श्यामल चक्रवर्ती ने इस पूरे मामले पर तृणमूल के समर्थक बुद्धिजीवियों की भी आलोचना की है. उन्होंने कहा है कि जो लोग इस घोटाले के समर्थन में तृणमूल का साथ दे रहे हैं उन्हें बुद्धिजीवी कहना सही नहीं है. श्री चक्रवर्ती ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के नेता और मंत्री न केवल सारधा घोटाले, बल्कि अन्य घोटालों में भी लिप्त रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की दो ही इच्छाएं थी, एक वह मुख्यमंत्री बनना चाहती थी और दूसरा वह जेल जाना चाहती थीं. इसमें से उनकी पहली इच्छा पूरी हो गयी है. वह मुख्यमंत्री बन गयी हैं और शीघ्र ही उनकी दूसरी इच्छा पूरी होगी.
सीबीआइ जांच से धीरे-धीरे स्पष्ट हो रहा है कि मुख्यमंत्री भी सारधा घोटाला मामले में लिप्त हैं. इसलिए देर सबेर उन्हें भी जेल जाना होगा. परिवहन मंत्री मदन मित्र के संबंध में श्री चक्रवर्ती ने कहा कि उनके खिलाफ काफी सबूत है. मदन मित्र मानसिक तौर पर जेल जाने के लिए तैयार हैं. सिर्फ मदन मित्र ही नहीं, उनके पुत्र को भी जेल जाना होगा. श्री चक्रवर्ती माकपा के 21 वें जिला सम्मेलन के अवसर पर मालदा आये हुए हैं. इस सम्मेलन का आयोजन जिला माकपा की ओर से किया गया है. इस सम्मेलन में वामो चेयरमैन बिमान बसु, सांसद मोहम्मद सलीम तथा माकपा के अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहेंगे.