कोलकाता: देश के मेट्रो शहरों में बढ़ती वाहनों की संख्या से यहां के पर्यावरण को काफी नुकसान हो रहा है. इसलिए अब केंद्र सरकार यहां पर्यावरण को देखते हुए वाहनों को लांच करने का फैसला किया है. मेट्रो शहरों में ऑटो रिक्शा व टैक्सी की संख्या काफी कम है, लेकिन इससे भी पर्यावरण दूषित होता है. इसलिए केंद्र सरकार ने अब मेट्रो शहरों के लिए ई-रिक्शा सेवा शुरू करने जा रही है. इन ई-रिक्शा के लिए केंद्र सरकार एक गाइड लाइन भी तैयार कर रही है.
मोटर वाहन कानून में इस प्रकार के ई-रिक्शा के लिए कोई नियम नहीं था, इसलिए अब इस कानून में भी संशोधन किया जा रहा है. देश की सबसे बड़ी ई-रिक्शा बनाने वाली कंपनी सेरा इलेक्ट्रिक ऑटो प्राइवेट लिमिटेड ने मॉडल मयूरी डीलक्स के नाम से नया ई-रिक्शा बनाया है.
सरकार ने पैसेंजर सेफ्टी के लिहाज से ई-रिक्शों के लिए जो गाइडलाइंस बनायी है, यह रिक्शा उसी आधार पर डिजाइन किया गया है और सभी टेस्ट पास करने के बाद ही इसे लांच किया जा रहा है. इसका उद्घाटन स्वयं केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया है.
अब सेरा कंपनी ने कोलकाता में जल्दी ही अपना डीलर नियुक्त करेगी. यह जानकारी कंपनी के निदेशक नितिन कपूर ने दी. उन्होंने बताया कि इस रिक्शे में 850 वॉट की मोटर लगायी गयी है. सरकार द्वारा अधिकृत और टेस्टेड कंपनियों के ही टायर और ब्रेक शू लगे हैं. स्ट्रेंथ टेस्ट पर यह खरा उतरा है. यह रिक्शा पानी में खराब नहीं होगा और बारिश में सड़कों पर चलते वक्त स्लिप नहीं होगा.