14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्दवान विस्फोट: टाइमर बम का निर्माण कर रहे थे आतंकी, आतंकियों की कार बरामद

पानागढ़/बर्दवान. बर्दवान के खागड़ागढ़ बम विस्फोट कांड की जांच कर रही एनआइए की पांच सदस्यीय टीम के साथ पहुंची केंद्रीय फोरेंसिक जांच दल ने सीआइडी तथा पुलिस द्वारा संग्रहित नमूनों और तथ्यों के अलावा विस्फोटक सामग्रियों की जांच की. फोरेंसिक टीम के दो अधिकारियों ने बर्दवान थाना पहुंचकर विस्फोटक स्थल से संग्रहित नमूनों की जांच […]

पानागढ़/बर्दवान. बर्दवान के खागड़ागढ़ बम विस्फोट कांड की जांच कर रही एनआइए की पांच सदस्यीय टीम के साथ पहुंची केंद्रीय फोरेंसिक जांच दल ने सीआइडी तथा पुलिस द्वारा संग्रहित नमूनों और तथ्यों के अलावा विस्फोटक सामग्रियों की जांच की. फोरेंसिक टीम के दो अधिकारियों ने बर्दवान थाना पहुंचकर विस्फोटक स्थल से संग्रहित नमूनों की जांच करने के बाद पुलिस और सीआइडी जांच अधिकारियों से लंबी बातचीत की.

सीआइडी व पुलिस से लीं जानकारियां

अपराह्न 12 बजे बर्दवान पुलिस अधीक्षक एसएचएम मिर्जा के कक्ष में करीब तीन घंटे तक एनआइए के अधिकारियों ने सीआइडी व पुलिस अधिकारियों से महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल कीं. घटना से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर लंबी बातचीत चली. इस दौरान एनआइए के आइजी एसके सिंह, एसपी विक्रम खरोट आदि अधिकारी आदि उपस्थित थे.

लावारिस मिली नैनो, जब्त

मंगलकोट के सिमुलिया मदरसा के समक्ष पुलिस ने लावारिस अवस्था में पड़ी नैनो कार जब्त की है. स्थानीय नागरिकों ने बताया कि संदिग्ध आतंकी अबुल कलाम, युसूफ आदि उसका व्यवहार करते थे. एनआइए को इसकी जानकारी दी गयी है.

चौथे ठिकाने को किया सील

बर्दवान में आतंकियों के खागड़ागढ़, बाबुरबाग, बादशाही रोड के बाद शनिवार देर रात पुलिस ने हादुदीवान पीरतला स्थित चौथे ठिकाने पर तलाशी अभियान चॉलाया. यहां से राशन कार्ड व अन्य तथ्य बरामद कर अपने साथ ले गये. मकान को फिलहाल सील कर दिया गया है.

एनआइए टीम गयी विभिन्न ठिकानों पर

एनआइए की टीम रविवार को खागड़ागढ़ बाबुर बाग, बादशाही रोड, हाटदिघी तथा मंगलकोट के सिमुलिया मदरसा में जांच करने पहुंची. एसपी कार्यालय में बैठक के बाद एनआइए खागड़ागढ़ विस्फोट स्थल का एक बार फिर मुआयना किया. उसके बाद वे मंगलकोट के सिमुलिया के लिये रवाना हुये. उल्लेखनीय है कि सिमुलिया में मदरसा की आड़ में आतंकी प्रशिक्षण का कार्य चलता था. यहां से भी कई तथ्य बरामद हुए हैं.

टाइम बम बनाते समय हुआ विस्फोट

दो अक्तूबर दोपहर बर्दवान के खागड़ागढ़ स्थित किराये के मकान में शकील, शुभम के नेतृत्व में टाइम बम बनाने का कार्य चल रहा था. पुलिस सूत्रों का कहना है कि संभवत: भूलवश किसी वायर के कटने के बाद ही धमाका हुआ.

शुभम बम को लेकर कुछ काम कर रहा था तभी विस्फोट की घटना घटी. दूसरे कमरे में अब्दुल कादेर और दोनो महिलाएं आलिमा और रजिया भी उपस्थित थी. हासेम विस्फोट के बाद कमरे में दौड़ा तभी वह भी दूसरे धमाके में घायल हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें