Advertisement
शिक्षकों को स्कूल में किया बंद
उत्तर बंगाल में चंदा नहीं देने पर क्लब के सदस्यों ने मचाया हंगामा सिलीगुड़ी में बस में तोड़फोड़ यात्रियों से मारपीट सिलीगुड़ी : दुर्गा पूजा आते ही सिलीगुड़ी सहित पूरे उत्तर बंगाल में चंदा लेने के नाम पर आम लोगों के साथ मारपीट की घटनाओं में वृद्धि हो गयी है. हालांकि पुलिस प्रशासन ने साफ […]
उत्तर बंगाल में चंदा नहीं देने पर क्लब के सदस्यों ने मचाया हंगामा
सिलीगुड़ी में बस में तोड़फोड़
यात्रियों से मारपीट
सिलीगुड़ी : दुर्गा पूजा आते ही सिलीगुड़ी सहित पूरे उत्तर बंगाल में चंदा लेने के नाम पर आम लोगों के साथ मारपीट की घटनाओं में वृद्धि हो गयी है. हालांकि पुलिस प्रशासन ने साफ तौर पर कह दिया है कि पूजा के लिए चंदा लेने के नाम पर किसी तरह की धांधली या दादागीरी बरदाश्त नहीं की जायेगी. लेकिन इस फरमान का कोई असर चंदा लेनेवालों पर नहीं पड़ा है.
चंदा लेने के नाम पर मारपीट की घटना के दो मामले सामने आये हैं. पहला मामला नवगठित अलीपुरद्वार जिले के अलीपुरद्वार दो नंबर ब्लॉक स्थित मजीदखाना हाईस्कूल की है. स्थानीय क्लब के सदस्य स्कूल गये और प्रधान शिक्षक सहित सभी 24 शिक्षकों से दुर्गा पूजा के चंदे के रूप में मोटी रकम की मांग की, जिसे देने में शिक्षकों ने अपनी असमर्थता जतायी.
आरोप है कि इसके बाद क्लब के सदस्य भड़क गये और सभी शिक्षकों को स्कूल के कमरे में बंद कर दिया. यह घटना गुरुवार शाम की है. स्कूल के शिक्षकों ने इसकी सूचना शामुकतला थाने के पुलिस को दी. रात के करीब 9.00 बजे शामुकतला पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शिक्षकों को मुक्त करा कर उन्हें अपने-अपने घर भेजा. इस मामले में स्कूल के प्रधान शिक्षक अजरुन कुमार दास ने थाने में शिकायत भी दर्ज करायी है. शामुकतला थाने के ओसी विनोद गजमेर का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और क्लब के आरोपी सदस्यों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
दूसरी घटना सिलीगुड़ी के निकट कोर्ट मोड़ की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कोर्ट मोड़ में बस पर सवार यात्रियों से स्थानीय युवक विश्वकर्मा पूजा के चंदे की मांग कर रहे थे. बीच-बचाव करने आये बस के ड्राइवर व कंडक्टर के साथ उन युवकों ने मारपीट की. बस में भी तोड़फोड़ की गयी. इस घटना के बाद सिलीगुड़ी के मिनी बसवाले भड़क गये और करीब दो घंटे तक बसें बंद कर दीं. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ और रात के 8.00 बजे के बाद बसों की आवाजाही सामान्य हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement