13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नैतिक आधार पर इस्तीफा दें ममता : भाजपा

कोलकाता: सारधा चिटफंड घोटाले में तृणमूल के सांसदों से सीबीआइ द्वारा पूछताछ करने के बाद भाजपा ने गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग की और कहा- पार्टी राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपेगी. ज्ञापन में मुख्यमंत्री से नैतिक आधार पर इस्तीफा देने को कहेगी. भाजपा के आला नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने […]

कोलकाता: सारधा चिटफंड घोटाले में तृणमूल के सांसदों से सीबीआइ द्वारा पूछताछ करने के बाद भाजपा ने गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग की और कहा- पार्टी राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपेगी. ज्ञापन में मुख्यमंत्री से नैतिक आधार पर इस्तीफा देने को कहेगी. भाजपा के आला नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि पार्टी द्वारा राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जायेगा, जिसमें मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की जायेगी.

ममता बनर्जी जब राजग सरकार में थीं, तब तहलका घोटाले के बाद उन्होंने नैतिक आधार पर इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने आरोप लगाया कि सारधा घोटाले की जांच में सीबीआइ द्वारा तृणमूल नेताओं से पूछताछ व इस मामले में नेताओं की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं. क्या अब सुश्री बनर्जी ने नैतिकता छोड़ दी है? श्री सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शुक्रवार से पार्टी सारधा चिटफंड घोटाला आंदोलन की शुरुआत करेगी.

पार्टी कार्यकर्ता थानों का घेराव करेंगे. राज्य की स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य द्वारा सीबीआइ कार्यालय के बाहर धरना का नेतृत्व करने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि चूंकि सारधा कांड की जांच के दौरान तृणमूल के कई नेता बीमार पड़ रहे हैं इसलिए यह स्वाभाविक है कि स्वास्थ्य राज्य मंत्री को वहां होना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें