10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक की मौत, 27 घायल

स्वतंत्रता दिवस पर पौधारोपण के दौरान ग्रामीणों में संघर्ष आसनसोल/रूपनारायणपुर : तालाब के मालिकाने के विवाद को लेकर बाराबनी थाना क्षेत्र के भनोड़ा हाट तला के पास शुक्रवार की सुबह दो गूटों में हुए संघर्ष में घायल हुए अचिंत गोराई की मौत तालाब में डूबने से हो गयी जबकि मारपीट में दोनों गुटों के 27 […]

स्वतंत्रता दिवस पर पौधारोपण के दौरान ग्रामीणों में संघर्ष

आसनसोल/रूपनारायणपुर : तालाब के मालिकाने के विवाद को लेकर बाराबनी थाना क्षेत्र के भनोड़ा हाट तला के पास शुक्रवार की सुबह दो गूटों में हुए संघर्ष में घायल हुए अचिंत गोराई की मौत तालाब में डूबने से हो गयी जबकि मारपीट में दोनों गुटों के 27 ग्रामीण घायल हुए.

मारपीट के तीस घंटे बाद तालाब से अचिंत का शव शनिवार की दोपहर तीन बजे निकला. गंभीर रुप से घायल बापी गोराई को बेहतर इलाज के लिये कोलकाता नील रतन सरकार अस्‍पताल में दाखिल कराया गया है. एडीसीपी (वेस्ट) पंकज कुमार द्विवेदी ने कहा कि हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.

घटना क्या है

भानोड़ा हाट तला के पास ब्राह्म णों की तालाब है. जिसमें गोराई पाड़ा के निवासी वर्षो से मछली पालन करते है. इसमें बाउरी पाड़ा के निवासियों को हिस्सेदारी न मिलने से पूर्व भी कई बार विवाद हो चुका है. तालाब की जमीन पर शुक्रवार को गोराई पाड़ा में स्थित क्लब के सदस्यों ने पौधारोपण का कार्यक्रम तय किया. बाउरी पाड़ा के लोगों ने इसका विरोध किया.

उनका कहना था कि तालाब खास जमीन में स्थित है. गोराई पाड़ा के लोगों का कहना है कि यह तालाब की ही जमीन है और सरकार के साथ मामला चल रहा है. विवाद गाली गलौज से शुरू होकर मारपीट तक पहुंची. दोनों ओर से पत्थर बाजी हुयी. घरेलू हथियारों का खुल कर उपयोग हुआ. इसी दौरान अचिंत गोराइ तालाब के बीच से घर की भागने लगा. विपक्षियों ने उसे घेर लिया और पथराव शुरू किया. बचने के लिए वह तालाब में वापस मुड़ा और पानी में डूब गया.

12 के खिलाफ नामजद प्राथमिकी

घटना में घायल बागंबर मंडल ने नामजद 12 व अन्य को आरोपी बनाकर बाराबनी थाने में शिकायत दर्ज की. श्री मंडल ने दीपक बाउरी, पियारी बाउरी, संदीप बाउरी, गाजू बाउरी, सुरेश बाउरी, विष्णु बाउरी, काजल बाउरी, निताई बाउरी, श्रीकांत बाउरी, आशिष बाउरी, मनोज बाउरी व अन्य को आरोपी बनाया. शिकायत के आधार पर बानाबनी कांड संख्या 141/14 में 302 का मामला दर्ज किया गया.

मुआवजे की मांग को लेकर पथावरोध

अचिंत का शव पानी से निकलने के बाद पुलिस तत्काल कब्जे में कर थाने ले गयी. स्थानीय लोगों ने गौरांडी आसनसोल मुख्य मार्ग को अवरोध कर दिया. लोगों का कहना था कि वह सब्जी बेचकर परिवार का भरण पोषण करता था. उसके निधन के बाद परिवार कैसे चलेगा?

जवान बेटी की शादी, लड़का का पढ़ायी लिखायी घर खर्च के लिये उचित मुआवजा देना होगा. पुलिस ने आश्वासन दिया कि उचिंत के परिवार की हर संभव मदद का प्रयास किया जायेगा.

नेता भी पहुंचे

सीपीआई के जिला सचिव व पूर्व सांसद आरसी सिंह और भाजपा के जिलाध्यक्ष निर्मल कर्मकार शुक्रवार को ही घटनास्थल पर पहुंचे तथा शव निकालने व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजे पर जोर दिया. शनिवार को तृणमूल कांग्रेस के पप्पू उपाध्याय तथा भाजपा नेता सभापति सिंह पहुंचे. सभी ने पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच करने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें