कोलकाता : तीरंदाजी विश्व कप के चौथे चरण में स्वर्ण पदक हासिल करनेवाली भारतीय महिला रिकर्व टीम फिटा विश्व रैंकिंग में चार पायदान चढ़ कर तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है.दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता और दुनिया की पूर्व नंबर एक तीरंदाज दीपिका कुमारी छह पायदान की छलांग लगा कर 13वें स्थान पर है. दीपिका की अगुआई में पिछले कुछ वर्षो में भारतीय महिला टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है. दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने के बाद भारतीय टीम ने ग्वांगझू एशियन गेम्स में कांस्य पदक अपने नाम किया था.
इसके अलावा कई वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया. पुरुष टीम चार पायदान चढ़ कर चौथे स्थान पर पहुंच गयी है.जिसने विश्व कप में रजत पदक जीता. भारत ने रोक्लो में हुए विश्व कप के चौथे चरण में पांच पदक जीते थे.