कोलकाता : कोलकाता पुलिस के एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने गुरुवार शाम को नॉर्थ पोर्ट थाने की पुलिस के साथ मिल कर भारी मात्रा में चरस के साथ दो सप्लायरों को गिरफ्तार किया.
पकड़े गये आरोपियों के नाम शेख जमीर उर्फ गोरा (30) व शेख सज्जाद उर्फ संजय (44) हैं. दोनों के पास से 256 ग्राम चरस जब्त किये गये हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि हावड़ा ब्रिज के पास ड्रग्स की डीलिंग हो रही है. दो सप्लायर ड्रग्स की सप्लाई कर रहे हैं. इस जानकारी के बाद पुलिस ने वहां छापेमारी कर दोनों सप्लायरों को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.