13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धड़ल्ले से चल रहा अवैध शराब का कारोबार

हावड़ा : उत्तर हावड़ा के बेलेलियस पार्क इलाके के ईस्ट-वेस्ट बाइपास इलाके में शराबियों का उत्पात चरम पर है. आये दिन इलाके में शराबियों के शोरगुल और मारपीट की घटनाएं हो रही हैं. इससे बेलेलियस पार्क के निवासी काफी परेशान हैं. शाम को लड़कियां व महिलाएं इस इलाके से गुजरने से परहेज करने लगी हैं. […]

हावड़ा : उत्तर हावड़ा के बेलेलियस पार्क इलाके के ईस्ट-वेस्ट बाइपास इलाके में शराबियों का उत्पात चरम पर है. आये दिन इलाके में शराबियों के शोरगुल और मारपीट की घटनाएं हो रही हैं. इससे बेलेलियस पार्क के निवासी काफी परेशान हैं. शाम को लड़कियां व महिलाएं इस इलाके से गुजरने से परहेज करने लगी हैं. लोगों का आरोप है कि यहां आये दिन राहजनी की घटनाएं होती हैं, जबकि इसी इलाके में जिला ट्रैफिक पुलिस का कार्यालय भी है.

पिछले दिनों प्रभात खबर ने इलाके के लोगों से बात कर उनकी समस्या जानने का प्रायस किया. प्रस्तुत है एक रिपोर्ट.
अभिषेक राय, निवासी : इलाके में शरीफ लोग अपने परिवार के साथ रहते हैं, लेकिन शराबियों ने पूरे इलाके को बदनाम कर रखा है. इससे कई लोग तो इलाके में आना छोड़ दिये हैं या फिर अपना घर बेच कर दूसरे स्थान पर रहने को मजबूर हैं.
संजीव पांडेय : इलाके के कुछ असामाजिक तत्वों के सहयोग से बेलेलियस पार्क के पास रेल लाइन के किनारे शराब बेचने का धंधा इन दिनों जोरों पर चल रहा है. इस तरह के अवैध कार्यों की वजह से इलाके की महिलाओं को काफी परेशानी हो रही है. कई बार देर रात आ रही महिलाओं के साथ छेड़खानी की घटना को शराबियों ने अंजाम दिया.
इससे जहां इलाके का माहौल खराब हो रहा है. वहीं इलाके के लड़कों को भी शराब की लत लग रही है. शराब की लत लगते ही युवक गलत कार्यों में लग जाते हैं. कई बार तो युवक शराब के लिए अपने घरों का सामान भी बेचने लगते हैं. इन अवैध कार्यों की जानकारी जिला प्रशासन को दी गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
पवन प्रसाद, व्यवसायी : काम के सिलसिले में कई बार बेलेलियस पार्क के ईस्ट-वेस्ट बाइपास इलाके से गुजरना पड़ता है. यहां से गुजरते समय अक्सर गाड़ी के सामने ऐसे लोग आ जाते हैं, जो नशे में होते हैं. रेल लाइन के किनारे सैकड़ों की संख्या में झोपड़ियां हैं. ऐसा लगता है कि उन्हीं झोपड़ियों में शराबी शराब पीकर निकलते हैं और सड़क पर आ जाते हैं. मेरा तो प्रशासन से आग्रह है कि रेल लाइन व सड़क के किनारे इस तरह के अवैध कार्य बंद होने चाहिए, क्योंकि इससे किसी भी समय सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
विजय कुमार राय : वैसे तो बेलेलियस पार्क के ईस्ट-वेस्ट बाइपास पर शराबियों की शराब पार्टी दिन भर चलती है, लेकिन रात आठ बजे से यहां शराबियों का मेला लगता है. इलाके से कोई व्यापारी सही सलामत गुजर नहीं सकता. रात का वक्त हो तो उसके साथ अनहोनी तय है. इससे पहले भी इलाके में दो लड़कों पर हमला हुआ था. कुछ नहीं तो शराबी ही आपस में झगड़ जाते हैं. इससे इलाके का माहौल दूषित होता है.
सुनील कुमार : बेलेलियस रोड के पास स्थित रेल लाइन का यह इलाका है. कायदे से तो रेल लाइन बाद बाउंड्री होनी चाहिए थी, लेकिन वर्षों से यह खुला पड़ा है. अवैध शराब पीने व बेचनेवाले रेल लाइनों पर चले जाते हैं. बाउंड्री नहीं होने के कारण शराब तस्कर ग्रामीण इलाकों से शराब लाकर यहां धंधा चला रहे हैं.
विकास कुमार यादव : इलाके की यह समस्या वर्षों पुरानी है. बार-बार की शिकायत के बाद भी इस पर प्रशासन का ध्यान नहीं जाता. इलाके में एक राष्ट्रीय स्तर का स्कूल है. यहां हजारों की संख्या में लोग रहते हैं. यहां ऐसे अवैध कार्यकलापों का खामियाजा इलाके के लोग भुगत रहे हैं. स्थिति यह है कि यहां अगर कोई नयी बिल्डिंग बनती है तो खरीददार नहीं मिलता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें