पानागढ़ : देवानदिघी थाना के बन्दूल ग्राम के पावर हाउस के पास सड़क किनारे कलवर्ट के नीचे बुधवार को एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि बन्दूल हाटगोविन्दपुर सड़क के मध्य कलवर्ट निर्माण का कार्य चल रहा है.
इसी कलवर्ट के नीचे आज सुबह स्थानीय लोगों ने उक्त अज्ञात महिला का शव देख पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके वारदात पर पहुंच शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बर्दवान सदर अस्पताल भेज दिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त महिला की अन्यत्र हत्या कर अपराधियों ने शव यहां फेंक कर भाग गए है. पुलिस इस विषय पर फिलहाल कुछ भी कहने से कतरा रही है.