11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक अधिकारी का झांसा देकर अकाउंट से उड़ाये 35 हजार

आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत कल्ला कानू पाड़ा निवासी मीना सोरेन से बैंक अधिकारी बन अज्ञात युवक ने मीना के भाई सुनिल मुर्मू के यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया के बैंक एकाउंट के खाते से तीन बार में 35 हजार रुपये की निकासी कर ली. मोबाइल में लगातार तीन बार आये एसएमएस को पढ़ कर […]

आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत कल्ला कानू पाड़ा निवासी मीना सोरेन से बैंक अधिकारी बन अज्ञात युवक ने मीना के भाई सुनिल मुर्मू के यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया के बैंक एकाउंट के खाते से तीन बार में 35 हजार रुपये की निकासी कर ली. मोबाइल में लगातार तीन बार आये एसएमएस को पढ़ कर मीना को जब तक पूरा माजरा समझ में आया तब तक काफी देर हो चुकी थी. अज्ञात युवक ने खुद को बैंक अधिकारी बता कर जिस मोबाइल नंबर से फोन किया था.

रुपयों की निकासी के कुछ ही मिनटों बाद वह नंबर स्विच ऑफ हो चुका था. मामले की प्राथमिकी पुलिस कमिश्नरेट के साइबर सेल में दर्ज करायी गयी है. आसनसोल नॉर्थ थाना प्रभारी शांतनू अधिकारी ने कहा कि पीड़िता थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने आयी थी.

परंतु मामला साइबर अपराध से जुड़ा होने के कारण पीड़िता को साईबर सेल में जाकर मामला दर्ज करने को कहा गया है. पीड़िता मीना ने कहा कि उसका और उसके भाई सुनिल दोनों का युनाइटेड बैंक में एकाउंट है . आज सुबह 10 बजे उसके मोबाइल पर एक अज्ञात युवक ने खुद को बैंक के हेड ऑफ़िस का अधिकारी बता उसके बैंक एटीएम के ब्लॉक होने की सूचना दी. अधिकारी ने ब्लॉक एटीएम को खोलने के लिए एटीएम पर दर्ज 16 अंकों का नंबर और पासवर्ड मांगा. इसके बाद अज्ञात युवक ने एक गारंटर के रूप में किसी परिचित केएटीएम का 16 अंकों का नंबर और पासवर्ड मांगा.

मीना ने अपने भाई सुनिल के एटीएम के 16 अंकों का नंबर और पासवर्ड बताने के कुछ देर तक फर्जी अधिकारी ने उसे बातों में फंसाये रखा और फोन काट दिया. कुछ देर बाद मोबाइल पर तीन एसएमएस आये, जिसमें सुनिल के यूबीआई के बैंक खाते से 35 हजार रुपये निकासी के संदेश थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें