कोलकाता : सस्ते दर पर कपड़ा सप्लाई करने का झांसा देकर एक व्यवसायी से 1.5 करोड़ की ठगी के आरोप में पुलिस ने तीन व्यवसायियों को गिरफ्तार किया. घटना चित्तपुर थाना इलाके की है.
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार तीन व्यवसायियों के नाम मुकेश अग्रवाल, संदीप जैन और राजीव मुखर्जी हैं. देर रात को चित्तपुर थाने की पुलिस ने कोलकाता के अलग-अलग इलाकों से तीनों को दबोचा. तीनों ने मिलकर सस्ते दर पर कपड़ा सप्लाई करने का झांसा दिये थे. व्यवसायी इन तीनों के झांसे में आ गया था, जिसके बाद ही व्यवसायी से करीब 1.5 करोड़ रुपये ले लिये थे. घटना लगभग एक माह पहले की है.
शिकायतकर्ता का नाम हर्ष रामपुरिया है. अंत में उन्होंने ने चितपुर थाने में ठगी की शिकायत दर्ज करायी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए कोलकाता के अलग-अलग इलाकों से तीनों को दबोचा. पुलिस का कहना है गिरफ्तार तीनों से पूछताछ कर रही है.