11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैग लेकर भाग रहे अपराधी को सुरक्षाकर्मी ने दबोचा

तीन सहयोगी भागने में सफल, ग्राहकों की भीड़ बनी उनके लिए मददगार एटीएम में नोट भरने के लिए वोल्ट से निकाल कर रखे जा रहे थे बैगों में आपराधिक गिरोह का सदस्य एक बैग लेकर भाग निकला कार्यालय से वरीय पुलिस अधिकारी कर रहे उससे पूछताछ, कोर्ट में पेशी आज दुर्गापुर : सिटी सेंटर स्थित […]

तीन सहयोगी भागने में सफल, ग्राहकों की भीड़ बनी उनके लिए मददगार

एटीएम में नोट भरने के लिए वोल्ट से निकाल कर रखे जा रहे थे बैगों में
आपराधिक गिरोह का सदस्य एक बैग लेकर भाग निकला कार्यालय से
वरीय पुलिस अधिकारी कर रहे उससे पूछताछ, कोर्ट में पेशी आज
दुर्गापुर : सिटी सेंटर स्थित एक्सिस बैंक के शाखा कार्यालय में सोमवार की सुबह अपराधियों के गिरोह ने रुपयों से भरा बैग लेकर भागने का प्रयास किया. सुरक्षा गार्ड जयप्रकाश सिंह की तत्परता से भाग रहे एक अपराधी को पकड़ लिया गया. जबकि उसके अन्य सहयोगी भागने में सफल रहे.
सहायक पुलिस आयुक्त (ईस्ट) आरिश बिलाल तथा पुलिस के कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और पकड़े गए अपराधी को गिरफ्तार किया. पुलिस उपायुक्त (ईस्ट) अभिषेक गुप्ता ने एक अपराधी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उससे पुलिस अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. दुर्गापूजा के दौरान पुलिस के लिए यह राहत भरी घटना रही.
उल्लेखनीय है कि सिटी सेंटर में नगर निगम के सुहट्टा मॉल के निचले तल में निजी वित्तीय संस्थान एक्सिस बैंक का शाखा कार्यालय है. सोमवार की सुबह बैंक निर्धारित समय पर खुल गया. दुर्गापूजा के कारण बैंक कार्यालय में ग्राहकों की भीड़ जमा थी. बैंक के बोल्ट से एटीएम में नोट रखने के लिए राशि निकाल कर बैगों में भर कर रखा जा रहा था. उन्हें कड़ी सुरक्षा में एटीएम सेंटरों में ले जाना था. अचानक कुछ युवक सक्रिय हो गये तथा एक युवक एक बैग लेकर भागने लगा.
कर्मियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. ग्राहकों ने भी बिना कुछ समझे शोर मचाना शुरू किया. उसी दौरान ग्राहकों ने देखा कि एक युवक रुपयों से भरा काले रंग का बैग लेकर बैंक के मुख्य द्वार से भागने का प्रयास कर रहा है. गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड जयप्रकाश सिंह ने भाग रहे युवक को तत्परता दिखाते हुए पकड़ लिया.पहले तो ग्राहक कुछ समझ नहीं पाये. बाद में पूरी घटना की जानकारी मिलने पर स्तब्ध रह गये.
गार्ड जयप्रकाश ने बताया कि बैंक खुलने से ठीक एक घंटे के बाद एक व्यक्ति रूपये से भरा बैंग उठा कर बैंक के बाहर जाने लगा. शोरशराबा होने पर उसे पकड़ कर रुपये से भरे बैग के साथ बैंक कार्यालय में लाया गया. उसने कहा कि पकड़ा गया युवक अपने सहयोगियों के साथ उड़िया में बात कर रहा था.
लूट में उसके तीन और सहयोगी भी शामिल थे. जो भागने में सफल रहे.बैंक प्रबंधक सुमन चक्रवर्ती ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दिये गये है. उन्होंने बताया कि बैंक से विभिन्न जगहों की एटीएम सेंटरों में नोट भरने के लिए कंपनी का गाड़ी रूपये लेकर जाती है. इसी क्रम में एक गाड़ी में रखे रुपयों से भरा बैग लेकर भागने का प्रयास किया गया. सुरक्षा गार्ड और बैंक कर्मियों की तत्परता से लूट की कोशिश विफल हो गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें