कालिकापुर गांव में हुई वारदात के बाद जांच में जुटी पुलिस
गंगारामपुर में एक निजी शिक्षिका के साथ भी हुई थी इसी तरह की वारदात
मालदा : एक बार फिर मालदा जिले में एक महिला के साथ दरिंदगी के बाद उसकी हत्या कर दी गयी. शुक्रवार को तड़के यह सनसनीखेज घटना कालियाचक थानांतर्गत कालिकापुर गांव में सामने आयी है. हालांकि खबर लिखे जाने तक महिला की शिनाख्त नहीं हो पायी थी. अनुमान किया जाता है कि कहीं और महिला की हत्या कर उसे इस गांव में फेंक दिया गया था. स्थानीय लोगों को कालिकापुर गांव के बांध के स्लुइस गेट के किनारे महिला का अर्द्धनग्न शरीर बुरी तरह जख्मी हालत में मिला है.
मृत महिला की आनुमानित उम्र 35 के आसपास बतायी गयी है. पुलिस ने बताया कि महिला के सीने और जननांग में चोट के निशान मिले हैं. कमर के नीचे कोई कपड़ा नहीं था जिससे ग्रामीणों का अनुमान है कि महिला से दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या की गयी है. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिये मालदा मेडिकल कॉलेज भेजा है.
उल्लेखनीय है कि इसी तरह की घटना में इसी माह की सात तारीख को एक गैरसरकारी स्कूल की शिक्षिका की दुष्कर्म के बाद गंगारामपुर में हत्या कर दी गयी थी. उस घटना को लेकर पीड़िता के इलाके के आक्रोशित लोगों ने पुलिस थाने का घेराव करने के अलावा पथावरोध भी किया था. एक महीना बीतते न बीतते फिर इस दूसरी घटना से लोगों में महिला सुरक्षा को लेकर सवाल किये जा रहे हैं.
पुलिस सूत्र के अनुसार महिला की पहचान नहीं हो सकी है. उसकी आंख की तरफ चोट के निशान हैं. दुष्कर्म की आशंका है. स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला उस इलाके की नहीं है.