कोलकाता: चितपुर में रेलवे में कार्यरत एक महिला कर्मी के साथ उसी के सहकर्मियों द्वारा किये गये दुष्कर्म की घटना में कई गिरफ्तारी हो चुकी है, पर यह मामला ठंडा नहीं हो रहा है. राजनीतिक दल इस मुद्दे पर लगातार आंदोलन कर रहे हैं.
गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस ने चितपुर दुष्कर्म कांड के खिलाफ एक रैली निकाली. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय विधान भवन से सियालदह स्टेशन तक निकाली गयी इस रैली में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे.
सियालदह स्टेशन पहुंच कर प्रदेश कांग्रेस महासचिव अमिताभ चक्रवर्ती, डा. माया घोष एवं प्रदेश कांग्रेस सचिव इसलाम खान ने सियालदह के एडीआरएम को एक ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस ने रेलवे से भविष्य में इस तरह की घटना पर रोक लगाने एवं दोषियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई किये जाने की मांग की है.