कोलकाता : गणेश पूजा को लेकर आयोजित एक संगीत कार्यक्रम के बाद ग्रीन रूम में एक गायिका के साथ छेड़खानी व दुष्कर्म की कोशिश करने का आरोप इलाके के एक तृणमूल नेता पर लगा है. घटना मानिकतला इलाके के मुरारीपुकुर रोड में गुरुवार देर रात की है. पीड़िता ने शुक्रवार को मानिकतला थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
आरोपी तृणमूल नेता का नाम सुरोजीत साहा उर्फ भानू है. घटना के बाद से वह फरार है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पीड़िता ने शिकायत में बताया कि वह न्यू टाउन इलाके की रहनेवाली है. वह स्टेज पर गाना गाती है. गुरुवार रात को वह मुरारीपुकुर रोड में एक संगीत कार्यक्रम में पहुंची थी. रात 11 बजे वह स्टेज पर पहुंची और गाना खत्म कर देर रात को स्टेज के पास ग्रीन रूम में गयी थी. अचानक उसके ग्रीन रूम में पहुंचने के कुछ मिनटों के बाद ही सुरोजीत वहां आया.
पीड़िता का आरोप है कि कमरे में मौजूद अन्य सहयोगियों को वहां से बाहर निकाल कर उसने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी. यही नहीं, आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म करने की भी कोशिश की. पीड़िता ने शिकायत में बताया कि विरोध करने पर आरोपी ने रिवॉल्वर निकाल ली और उसे डरा कर अपनी बात मनवाने की कोशिश करने लगा. इसी बीच किसी तरह से उसे धक्का देकर वहां से वह भागने में सफल रही. पूरी वारदात के कारण वह सदमें में आ गयी थी. शुक्रवार को उसने मानिकतला थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.