मिल्की ग्राम पंचायत के पठानपाड़ा गांव की घटना
Advertisement
जमीन विवाद में एक ही परिवार के तीन जख्मी
मिल्की ग्राम पंचायत के पठानपाड़ा गांव की घटना मालदा : मकान व जमीन दखल करने को लेकर भू-माफिया के हमले में एक महिला अपने दो बेटे-बेटियों समेत जख्मी हो गयी है. शुक्रवार की सुबह यह घटना इंगलिशबाजार थानांतर्गत मिल्की ग्राम पंचायत के पठानपाड़ा गांव में हुई है. घटना के बाद जख्मी मणिमाला घोष (50), बेटी […]
मालदा : मकान व जमीन दखल करने को लेकर भू-माफिया के हमले में एक महिला अपने दो बेटे-बेटियों समेत जख्मी हो गयी है. शुक्रवार की सुबह यह घटना इंगलिशबाजार थानांतर्गत मिल्की ग्राम पंचायत के पठानपाड़ा गांव में हुई है. घटना के बाद जख्मी मणिमाला घोष (50), बेटी तनुश्री घोष (28) और बेटा तन्मय घोष (25) को मालदा मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना को लेकर पीड़ित परिवार के पक्ष से स्थानीय पंकज पाठक, राजू मंडल समेत सात लोगों के खिलाफ इंगलिशबाजार थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
पीड़ित मणिमाला घोष ने बताया कि उनका मकान चार कट्ठा जमीन पर अवस्थित है. लंबे समय से स्थानीय भू-माफिया पंकज पाठक और राजू मंडल अपने सहयोगियों के साथ जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं. इसको लेकर उनके बीच कई माह पहले कहासुनी भी हुई थी. उस समय आरोपियों ने इस परिवार को मारपीटकर मकान से भगा दिया था. जब पीड़ित परिवार शिकायत दर्ज कराने मिल्की फाड़ी गया तो पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया. बाध्य होकर परिवार ने अदालत के माध्यम से शिकायत दर्ज करायी. उसके बाद ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया.
हाल ही में आरोपी जमानत पर रिहा होकर वापस आ गये हैं. उसी समय से ये लोग पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे थे. मणिमाला ने बताया कि आज सुबह हमलावर उनकी जमीन पर कब्जा करने की योजना पर काम कर रहे थे. जब इस परिवार ने इसमें बाधा दी तो आरोपियों ने तीनों पर जानलेवा हमला कर दिया. उनके शोर मचाने पर आसपास से लोग जमा हो गये जिसके बाद हमलावर भाग गये. तीनों को गंभीर हालत में स्थानीय लोगों ने मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. इसके बाद पीड़ित परिवार ने पंकज पाठक और राजू मंडल समेत सात लोगों को नामजद कर इंगलिशबाजार थानांतर्गत मिल्की फाड़ी में शिकायत दर्ज करायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement