कोलकाता. बंगाल के दो जिलों मुर्शिदाबाद व बर्दवान में सफलता पूर्वक ओपेन जेल का संचालन करने के बाद राज्य के जेल विभाग ने तीन नयी ओपेन जेल बनाने की योजना बनायी है.
सोमवार को एमसीसीआइ लेडीज फोरम की ओर से आयोजित कार्यक्रम में राज्य के जेल मंत्री हैदर अजीज सफवी ने बताया कि जेल विभाग ने मेदिनीपुर, पुरुलिया व बांकुड़ा जिले में ओपेन जेल बनाने की योजना बनायी है. फिलहाल मुर्शिदाबाद जिले के लालगोला व बर्दवान जिले के दुर्गापुर में ओपेन जेल की है, जहां क्रमश : 125 व 129 कैदियों को रखा गया है. इन नयी जेलों में भी औसतन 125-130 कैदियों को रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि जिन कैदियों ने करीब 10-12 वर्ष जेल में व्यतीत किया है और उनके व्यवहार में सुधार आया है, उन कैदियों को ही ओपेन जेल में रखा जाता है.
वहीं, महिलाओं के लिए ओपेन जेल बनाने के संबंध में उन्होंने कहा कि फिलहाल इस संबंध में कोई फैसला नहीं लिया गया है. उन्होंने यहां की स्वयंसेवी संस्थाओं से कैदियों को मुख्य धारा में लाने के लिए कदम बढ़ाने की अपील की.
इस मौके पर कैदियों के कल्याण के लिए कार्य करनेवाली समाजसेवी आलोकानंदा राय ने कहा कि कैदी व उनके बच्चों को भी समाज में समान अधिकार मिलना चाहिए. उनके साथ र्दुव्यवहार करना इंसानियत का अपमान करना है. इस अवसर पर विश्व की प्रख्यात लेखिका व समाजसेविका जिलियन हसलम व प्रिजन मिनिस्ट्री इंडिया की राज्य संयोजक सिस्टम मैरी लोबो सहित अन्य उपस्थित रहे. मौके पर फोरम की चेयर पर्सन दिव्या अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया.