कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पुरुलिया जिले के दौरे से पहले बांदवान इलाके में माओवादियों के 50 पोस्टर मिले हैं जिसमें शहीदी सप्ताह मनाये जाने का आह्वान किया गया है.
जिला मजिस्ट्रेट एन सुधीर कुमार ने बताया कि पोस्टरों में लोगों से सोमवार से शुरू हो रहे शहीदी सप्ताह का समर्थन करने के लिए कहा गया है. ये पोस्टर सोमवार सुबह बंदवान के चिरुदी इलाके में पाये गये हैं.
उन्होंने कहा कि सप्ताह के दौरान माओवादियों द्वारा हिंसा किये जाने के प्रयासों को रोकने और 30 जुलाई को जिले में मुख्यमंत्री के निर्धारित यात्र को देखते हुये सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि पड़ोसी झारखंड राज्य के नौ सीमावर्ती चौकियों पर चौकसी बढ़ा दी गयी है. जिले में बाहरी लोगों की आवाजाही पर नजर रखी जा रही है.