झारखंड के रांची के बरियातू की रहनेवाली थी युवती
पांच माह पहले ही हुई थी शादी
पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार
केरल के युवक से हुई थी शादी
कोलकाता :साॅल्टलेक के सुकांतनगर इलाके में पारिवारिक विवाद में रांची की रहनेवाली एक नवविवाहिता ने खुदकुशी कर ली है. शिकायत के आधार पर विधाननगर दक्षिण थाने की पुलिस ने इस मामले में उसके पति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम लिबिन वर्गीज (30) है. वह केरल के कासरगोड के पलावायल का रहनेवाला है.
पुलिस के मुताबिक मृतका का नाम प्रतिभा कुजूर है. वह मूल रूप से रांची के बरियातू की रहनेवाली थी. वर्ष 2014 से वह साॅल्टलेक के एक गैर सरकारी अस्पताल में कार्यरत थी. लिबिन भी साॅल्टलेक के उसी अस्पताल में काम करता है. इसी वर्ष मार्च में उनकी शादी हुई थी. इसके बाद से दोनों सुकांतनगर में एक घर किराये में रह रहे थे.
इधर, लड़की के मायकेवालों ने लिबिन वर्गीज के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है कि पति के बर्ताव व उसके अत्याचार से तंग आकर ही प्रतिभा ने खुदकुशी की है. उनका कहना है कि गत 25 अगस्त को लिबिन वर्गीज ने फोन करके बताया कि प्रतिभा जहर पी ली है. उसे अस्पताल ले जाया गया है. बाद में फिर उसने फोन कर बताया कि उसकी मौत हो गयी है. घरवालों का आरोप है कि इस घटना के लिए एकमात्र लिबिन ही जिम्मेदार है. 26 अगस्त को विधाननगर दक्षिण थाने में एक शिकायत दर्ज करायी गयी. इस आधार पर पुलिस ने लिबिन को गिरफ्तार किया है.
बताया जाता है कि दोनों में कुछ दिनों से किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया था. घटना के एक दिन पहले प्रतिभा के साथ झगड़ा होने के बाद लिबिन नाइट ड्यूटी पर चला गया था. दूसरे दिन रविवार सुबह घर पहुंचते ही देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है. काफी आवाज देने पर भी प्रतिभा दरवाजा नहीं खोल रही है. अंत में दरवाजा धक्का देकर अंदर घुसने पर देखा कि बिस्तर पर प्रतिभा पड़ी है और पास में जहर की बोतल है.