आसनसोल : हीरापुर थाना पुलिस ने झारखंड के सीमावर्ती धनबाद जिले के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत शास्त्री नगर से शुक्रवार को नवीन सिंह तथा उसकी पत्नी वैशाखी राय को एक निजी बैंक से 70 लाख रुपये गबन करने के आरोप में गिरफ्तार किया. इस दंपती के खिलाफ दो वर्ष पहले गबन के आरोप में मामला दर्ज हुआ था.
पुलिस ने बताया कि दोनो पति-पत्नी ने आसनसोल के निजी बैंक से अपार्टमेंट बनाने के नाम पर लोन के रूप में 70 लाख रुपये लिये थे. जिसके बाद से वह लोग फरार हो गये. उन्होंने बैंक का एक भी रुपया वापस नहीं किया. पुलिस उनकी दो वर्षों से तलाश कर रही थी. गुप्त सूचना पर हीरापुर थाना पुलिस धनबाद के बैंक मोड़ पहुंची जहां से आरोपी दंपत्ति गिरफ्तार हुए. पुलिस के अनुसार यह लोग पूर्व में भी बंगाल में अपार्टमेंट एक- दो अपार्टमेंट बनवा चुके है. इसी के आधार पर इन्हें इतना बड़ा लोन दिया गया था.
आरोपी दंपती को गिरफ्तार करने गई हीरापुर थाना पुलिस टीम से ही दोनों पति – पत्नी उलझ गये. पहले दोनों ने भागने की कोशिश की मगर पुलिस ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया. बैंक मोड़ थाना लाने के बाद वे लोग बार – बार कह रहे थे कि वह बैंक का पैसा वापस कर देंगे. उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाये.पुलिस ने कहा कि इन्हें शनिवार को आसनसोल जिला कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा तथा उनसे पूछताछ की जायेगी.