कोलकाता : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उद्यमियों की सहायता के लिए कर्म तीर्थ हब की शुरुआत की जानकारी दी है. अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा है कि उनकी सरकार की प्राथमिकता रोजगार का सृजन करना व स्वरोजगार की स्थिति को बनाना है.पिछले तीन वर्षो में लाखों रोजगार का सृजन किया गया. मुख्यमंत्री के मुताबिक बंगाल की ग्रामीण व्यवसाय में काफी संभावनाएं हैं. प्राकृतिक स्त्रोत और दक्ष कार्यबल की उपलब्धता के कारण ऐसा संभव हो सका है. लिहाजा दोनों के बीच सामंजस्य बनाने के लिए बिजनेस हब, ‘कर्म तीर्थ’ को लांच किया गया है.
यह उद्यमियों के लिए वन स्टॉप शॉप होगा जिससे वह अपने उत्पाद सीधे खरीदारों को पेश कर सकेंगे. सरकार की ओर से आधारभूत ढांचे को स्थापित करने के लिए सभी किस्म की सहायता दी जा रही है. साथ ही प्रशिक्षण, वित्तीय मदद और संभावित खरीदारों के साथ बाजार का लिंक स्थापित करने में भी वह सहायता कर रही है.
मुख्यमंत्री के मुताबिक इससे स्वनिर्भर समूह, सहकारिता, खासकर महिलाएं, कामगार, बुनकर, अल्पसंख्यक समुदाय तथा एससी/एसटी/ओबीसी/युवा उद्यमी इससे लाभान्वित हो सकेंगे. वर्तमान में राज्य भर में 229 कर्म तीर्थ हब को मंजूरी दी गयी है. 44 तैयार हैं और उन्हें एक अगस्त को चरणों में शुरू किया जायेगा.
वह खुद जब बांकुड़ा में होंगी इसे शुरू किया जायेगा. अगले एक वर्ष में सरकार की योजना राज्य के हर ब्लॉक में कम से कम एक कर्म तीर्थ को स्थापित करना है.