सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के फुलबाड़ी इलाके में संदिग्ध स्थिति में इधर-उधर घूमते सात लोगों को एनजेपी थाना पुलिस ने शनिवार रात गिरफ्तार किया है. पुलिसी अभियान में गिरफ्तार ये सात लोग मालदा तथा उत्तर 24 परगना जिले के निवासी बताये गये हैं.
Advertisement
रात को संदिग्ध स्थिति में घूम रहे सात गिरफ्तार
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के फुलबाड़ी इलाके में संदिग्ध स्थिति में इधर-उधर घूमते सात लोगों को एनजेपी थाना पुलिस ने शनिवार रात गिरफ्तार किया है. पुलिसी अभियान में गिरफ्तार ये सात लोग मालदा तथा उत्तर 24 परगना जिले के निवासी बताये गये हैं. इनकी पहचान रबीउल जमादार, हैरत अली, लक्ष्मण मंडल, विश्वनाथ चौधरी, मोहम्मद अबु रोहन, […]
इनकी पहचान रबीउल जमादार, हैरत अली, लक्ष्मण मंडल, विश्वनाथ चौधरी, मोहम्मद अबु रोहन, मोहम्मद तारीख, मोहम्मद शाहनवाज के रूप में हुई है. जानकारी मिली है कि रोज की तरह शनिवार रात को भी एनजेपी थाना की सिविल ड्रेस पुलिस फुलबाड़ी इलाके में गश्त लगा रही थी.
इसके बाद पुलिस की नजर उन सातों पर पड़ी. पुलिस का अंदाजा है कि सातों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकजुट हुए थे. पुलिस की गाड़ी देखते ही वे सभी भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू किया. पूछताछ के दौरान उनके बातों में असंगतियां मिलने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया.
रविवार उन सभी को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया. दूसरी ओर, शनिवार रात को सिलीगुड़ी के ठाकुरनगर इलाके से अवैध शराब बेचने के आरोप में दुलाल राय को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब जब्त की. उसे भी रविवार को कोर्ट में पेश किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement