खड़गपुर : खड़गपुर नगर थाना अंतर्गत नीमपुरा रेल यार्ड अौर बी टाइप रेल क्वार्टर के बीच स्थित मैदान में एक महिला पर जानलेवा हमला करने के आरोप में एक नाबालिग को पूछताछ के लिए पुलिस थाने ले गयी. स्थानीय व पुलिस सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता का नाम प्रीति काडा है. वह भवानीपुर के माठपाड़ा इलाके की निवासी है.
वह तालबगीचा अपने मायके गयी थी. वापस लौटते समय एक नाबालिग ने प्रीति ने उसके पांव अौर पीठ पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया. प्रीति को खड़गपुर महकमा अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. मालूम हो कि महिला पर जानलेवा हमला करने वाला नाबालिग उसका पड़ोसी है. घटना के पीछे पुराना जमीन विवाद बताया जा रहा है.