11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता व गुरूंग ने की बैठक

22 मिनट तक चली बैठक, रिव्यू मीटिंग में नहीं शामिल हुए गुरूंग, मीडिया से नहीं की बात अन्य दल के नेताओं से भी मिलीं दाजिर्लिंग : आखिरकार गोरखा जनमुक्ति मोरचा (गोजमुमो) सुप्रीमो बिमल गुरूंग ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. कल तक इस मुलाकात की भनक किसी को नहीं थी. मुख्यमंत्री के […]

22 मिनट तक चली बैठक, रिव्यू मीटिंग में नहीं शामिल हुए गुरूंग, मीडिया से नहीं की बात

अन्य दल के नेताओं से भी मिलीं

दाजिर्लिंग : आखिरकार गोरखा जनमुक्ति मोरचा (गोजमुमो) सुप्रीमो बिमल गुरूंग ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. कल तक इस मुलाकात की भनक किसी को नहीं थी. मुख्यमंत्री के चौरस्ता स्थित सरकारी कार्यक्रम में भी बिमल गुरूंग शामिल नहीं हुए थे. गुरुवार को मोरचा नेता रोशन गिरि ने कहा था कि ममता और बिमल गुरूंग के बीच मुलाकात का कार्यक्रम तय नहीं है.

हालांकि मुख्यमंत्री से मुलाकात होने के बावजूद गुरूंग मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई रिव्यू बैठक में शामिल नहीं हुए. इससे समझा जाता है कि मुख्यमंत्री से मुलाकात होने के बाद भी बिमल गुरूंग की नाराजगी अभी दूर नहीं हुई है. स्थानीय रिचमंड हिल्स सरकारी गेस्ट हाउस में दोनों के बीच 22 मिनट तक बातचीत हुई. गुरुंग ने इस बैठक को शिष्टाचार मुलाकात की संज्ञा देते हुए संवाददाताओं के किसी भी सवालों का जवाब नहीं दिया. वह ‘नो कॉमेंट’ कह कर वहां से निकल गये.

दूसरी ओर, मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों के बीच काफी अच्छी बातचीत हुई है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बिमल गुरूंग के शुक्रवार को अन्य दो मीटिंग में व्यस्त रहने के कारण वह रिव्यू मीटिंग में शामिल नहीं होंगे. वह अपने बदले प्रतिनिधि भेज देंगे. दोनों के बीच क्या बातचीत हुई, इस बारे में दोनों ने ही मीडिया के सामने चुप्पी साध ली.

उधर, सुबह अखिल भारतीय गोरखा लीग की अध्यक्ष भारती तामांग की नेतृत्व में प्रतिनिधि दल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की. प्रतिनिधिदल में उपाध्यक्ष लक्ष्मण प्रधान व सुषमा गुरूंग शामिल थीं. जीटीए के नव नियुक्त मुख्य सचिव गौतम घोष भी सीएम से मिले. मुख्यमंत्री ने आइजी, डीआइजी व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भी बैठक की.

स्थानीय जिलाधिकारी कार्यालय में हुई रिव्यू बैठक में पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी, उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव, राज्य के मुख्य सचिव संजय मित्र, गृह सचिव बासुदेव बनर्जी, जीटीए चेयरमैन प्रदीप प्रधान, मोरचा महासचिव रोशन गिरि, विधायक त्रिलोक देवान, डॉ हर्क बहादुर छेत्री, डॉ रोहित शर्मा, दार्जिलिंग नगरपालिका के चेयरमैन अमर सिंह राई, कर्सियांग नगरपालिका के चेयरमैन समरद्वीप ब्लोन, डीजी जीएनजी रेड्डी, अधिकारी पुनित यादव, पुलिस अधीक्षक अखिलेश चतुर्वेदी उपस्थित थे.

सैलानी बनीं सीएम, कई इलाकों का भ्रमण

दार्जिलिंग. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार सुबह दार्जिलिंग के लोकप्रिय पर्यटन स्थल चौरास्ता, माल रोड आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया. मुख्यमंत्री स्थानीय रिचमंड हिल्स के सरकारी गेस्ट हाउस में ठहरी हैं. शुक्रवार को उन्होंने पैदल चल कर महाकाल मंदिर का दर्शन किया. उन्होंने यहां पर आये देश-विदेश के पर्यटकों से बातचीत भी की.

उन्होंने आज यहां के एक स्थानीय रेस्तरां में काफी समय बिताया. उन्होंने एलिस विला रोड के फुटपाथ के हॉकरों के साथ भी बातचीत की. उन्होंने अपने दार्जिलिंग भ्रमण के दौरान हिमालयन दो चीतों का नामकरण भी किया. उन्होंने नन्हे-मुóो पर्यटकों को खादा पहना कर उनसे दार्जिलिंग के बारे में पूछा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें