Advertisement
न्यू टाऊन से 11 जालसाज गिरफ्तार
कोलकाता : ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनियों के खरीदारों को पुरस्कार मिलने का प्रलोभन देकर जालसाजी की गयी. विधाननगर साइबर सेल की पुलिस ने न्यूटाउन के एस्ट्रा टावर्स स्थित दूसरी मंजिल पर छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान गिरोह से जुड़ीं चार युवतियाें समेत 11 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. मौके से 15 कंप्यूटर, लैपटॉप, हार्ड डिस्क, काफी […]
कोलकाता : ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनियों के खरीदारों को पुरस्कार मिलने का प्रलोभन देकर जालसाजी की गयी. विधाननगर साइबर सेल की पुलिस ने न्यूटाउन के एस्ट्रा टावर्स स्थित दूसरी मंजिल पर छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान गिरोह से जुड़ीं चार युवतियाें समेत 11 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. मौके से 15 कंप्यूटर, लैपटॉप, हार्ड डिस्क, काफी संख्या में सिमकार्ड,कई बैंकों के एटीएम कार्ड,पेटीएम कार्ड समेत कई ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनियों के ग्राहकों के डाटा व 93,690 नकद राशि बरामद की गयी.
जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहलेे कौशिक घोष नामक एक व्यक्ति ने विधाननगर साइबर सेल थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत के बाद पुुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी. शनिवार दोपहर को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उस ठिकाने पर छापामारी की.
बताया गया कि इस गिरोह के सदस्य चुराये गये डेटा के आधार पर ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनियों के ग्राहकों को फोन कर पुरस्कार के रूप में आइफोन, एलइडी टीवी, वाशिंग मशीन जीतने का प्रलोभन देकर थे और उन्हें अन्य दूसरी कंपनियों का सामान खरीदने के लिए के लिए प्रेरित करते थे. यह रैकेट बंगाल के अलावा दूसरे राज्यों में भी सक्रिय है. पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement