कोलकाता : नारकेलडांगा इलाके में अचेत हालत में एक व्यक्ति को फुटपाथ किनारे पाया गया. घटना गुरुवार सुबह 6.30 बजे के आसपास की है. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत बताया. मृतक की पहचान शेख नसीम (35) के रूप में हुई है.
वह कैनल इस्ट रोड का रहनेवाला था. खबर पाकर नारकेलडांगा थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लोगों ने पुलिस को बताया कि कैनल इस्ट रोड में फुटपाथ किनारे एक व्यक्ति को पड़ा देखा गया. वह अचेत हालत में था. तुरंत उसे एनआरएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत बताया. उसकी मौत कैसे हुई, यह रहस्य का विषय बना हुआ है.