कोलकाता: केंद्र की एनडीए सरकार द्वारा रेल किराये में की गयी वृद्धि के खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर उन पर हमला बोला है. मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार ने बजट के पहले ही रेल किराये को मनमाने तरीके से बढ़ा दिया है, इसके बाद रेल बजट में जिस प्रकार से बंगाल की उपेक्षा की गयी है, इससे साफ जाहिर होता है कि केंद्र सरकार बंगाल की कोई मदद करनेवाली नहीं है.
उन्होंने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार का जवाब तृणमूल कांग्रेस देगी. रेल बजट पेश होने के दौरान ही संसद भवन में भाजपा व तृणमूल कांग्रेस के सांसदों के बीच विवाद शुरू हो गया. इस विवाद ने झड़प का रूप ले लिया. तृणमूल कांग्रेस के सांसदों का आरोप था कि भाजपा के एक सांसद ने तृणमूल कांग्रेस की महिला सांसद के साथ ईल हरकत की है. उनके इस विवाद के कारण मंगलवार को संसद में स्थगन प्रस्ताव लाना पड़ा. वहीं, इस मामले में बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्र महाजन ने सभी सांसदों से सदन की गरिमा का ख्याल रखने की अपील की और उनको सदन में शालीनता से पेश आने की हिदायत दी है.
लोकसभा अध्यक्ष द्वारा दिये गये बयान के संबंध में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह लोकसभा अध्यक्ष के बयान पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती. लेकिन अपने अधिकारों की मांग करना उनका गणतांत्रिक अधिकार है, जिसे वह आगे भी जारी रखेंगी. रेल बजट में बंगाल को पूर्ण रूप से नकारा गया है.
उन्होंने कहा कि जिन लोगों को राज्य की जनता ने चुनाव जीत दिला कर संसद में भेजा है, वह यहां की आम जनता से किये हुए वादे को निभाएं. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार का राज्य सरकार के साथ किये गये व्यवहार का बदला वह जरूर लेंगी.