कोलकाता: विवाह के बाद से ससुराल में तरह-तरह के आरोप से परेशान छह महीने की एक गर्भवती बहू ने न्यू मार्केट इलाके में एक होटल के अंदर खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगा कर जान दे दी. मृतका की शिनाख्त भावना गुप्ता (27) के रूप में हुई है. वह आसनसोल की रहने वाली थी.
सोमवार सुबह वह बेहला स्थित अपने भाई के पास आयी थी. जिसके कुछ ही घंटों के बाद वह किसी काम से घर से निकल गयी. काफी देर नहीं लौटने पर उसके लापता होने की शिकायत बेहला थाने में उसके भाई ने दर्ज करायी. न्यू मार्केट के होटल में उसके कमरे के अंदर से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है.
जिसमें पीड़िता ने लिखा है: ह्यजब मैं घर की एक अच्छी बहू नहीं बन सकी तो एक अच्छी मां कैसे बन पाऊंगी. इसके कारण मेरे जीने का कोई मतलब नहीं है. पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर भावना के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि गत दिसंबर महीने में उसका विवाह उत्तर 24 परगना के श्याम नगर निवासी अभिषेक गुप्ता के साथ हुआ था. अभिषेक का बैरकपुर में एक पेट्रोल पंप का व्यापार है.
विवाह के बाद ससुराल में वह सही-सलामत दिन गुजार रही थी. कुछ महीने बीते ही थे इसके बाद से ही ससुराल में भावना के ऊपर तरह-तरह के आरोप लगा कर उसके ससुराल वाले उसे परेशान करते थे. सोमवार को परेशान होकर भावना आसनसोल में अपने मायके वालों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद उसके पिता ने उसे ससुराल से निकाल कर बेहला स्थित घर में ले गये थे. लेकिन भाई के घर में घंटे भर रहने के बाद हीं वह वहां से किसी काम का बहाना बना कर कुछ घंटे के लिए बाहर निकली और लौट कर नहीं आयी. जिसके बाद उसके भाई ने बहन के लापता होने की शिकायत बेहला थाने में दर्ज करायी.भावना का मोबाइल टावर का लोकेशन ट्रैक करने पर पुलिस के न्यू मार्केट में एक होटल के अंदर उसके मौजूद होने की जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस उस होटल में पहुंची तो उसके कमरे के अंदर ह्यडू नॉट डिस्टर्व का बोर्ड देखा. कमरे के अंदर प्रवेश करने पर भावना का शव फंदे से लटका देखा. शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हालांकि खबर लिखे जाने तक पीड़िता के परिवार के तरफ से थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.