प्रिंस अनवर शाह रोड के आसपास के शिक्षण संस्थानों के बाहर फैला रहे थे धंधा
Advertisement
महानगर में ड्रग्स सप्लाई की कोशिश करते दो तस्कर गिरफ्तार
प्रिंस अनवर शाह रोड के आसपास के शिक्षण संस्थानों के बाहर फैला रहे थे धंधा चारू मार्केट थाने की पुलिस ने रंगेहाथों दोनों को किया गिरफ्तार 22.38 ग्राम हेरोइन जब्त कोलकाता : दक्षिण कोलकाता के चारू मार्केट इलाके में ड्रग्स की सप्लाई करने की कोशिश करते दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों […]
चारू मार्केट थाने की पुलिस ने रंगेहाथों दोनों को किया गिरफ्तार
22.38 ग्राम हेरोइन जब्त
कोलकाता : दक्षिण कोलकाता के चारू मार्केट इलाके में ड्रग्स की सप्लाई करने की कोशिश करते दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम कृष्णेंदु वैद्य व समीर शेख हैं. दोनों दक्षिण 24 परगना जिले के विष्णुपुर व दक्षिण कोलकाता के मनोहरपुकुर रोड के रहनेवाले हैं.
इनके पास से 22.38 ग्राम हेरोइन जब्त हुए हैं.बाजार में इसकी कीमत डेढ़ लाख रुपये के करीब है. चारू मार्केट थाने की पुलिस के मुताबिक दक्षिण कोलकाता के प्रिंस अनवर शाह रोड के आसपास के शिक्षण संस्थानों के बाहर कुछ दिनों से नशीला पदार्थ बेचे जाने की जानकारी मिल रही थी. इसकी जांच में पता चला कि दो लोग इलाके में लाकर ड्रग्स की सप्लाई कर रहे हैं.
इस जानकारी के बाद पुलिस की टीम ने रंगेहाथों कृष्णेंदु व समीर को गिरफ्तार कर लिया. पता चला कि दोनों प्रिंस अनवर शाह रोड के आसपास स्थित शिक्षण संस्थानों के छात्रों को ड्रग्स सप्लाई करनेवाले तस्करों तक इस ड्रग्स की सप्लाई करते थे. दोनों कहां से ये नशीला पदार्थ लाते थे, इसकी जांच हो रही है. पुलिस ने अभिभावकों को सलाह दी है कि वे अपने बच्चों को नशे से दूर रखें व इससे होनेवाले नुकसान से अवगत करायें.
अभिभावकों को पुलिस की सलाह
अपने बच्चों के दोस्त बनकर उनसे घुलें-मिलें
बातों ही बातों में स्कूल में दिनभर की उनकी गतिविधियों के बारे में जानकारी लें
समय-समय पर बच्चों के स्कूल बैग की जांच करें
बच्चे स्कूल के बाहर किनसे मिलते हैं व दोस्तों के बारे में भी जानकारी रखें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement