12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैं सच्चे मन से माफी मांगता हूं : तापस

कोलकाता. महिलाओं के प्रति बेहद असंवेदनशील टिप्पणी से चौरतफा घिरे तृणमूल कांग्रेस सांसद तापस पॉल ने मंगलवार को माफी मांग ली. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की टिप्पणी करके उन्होंने अपने मतदाताओं और बंगाल की जनता का सिर झुका दिया है. तापस पाल ने तृणमूल कांग्रेस व मीडिया को भेजे अपने लिखित माफीनामे में कहा […]

कोलकाता. महिलाओं के प्रति बेहद असंवेदनशील टिप्पणी से चौरतफा घिरे तृणमूल कांग्रेस सांसद तापस पॉल ने मंगलवार को माफी मांग ली. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की टिप्पणी करके उन्होंने अपने मतदाताओं और बंगाल की जनता का सिर झुका दिया है.

तापस पाल ने तृणमूल कांग्रेस व मीडिया को भेजे अपने लिखित माफीनामे में कहा कि चुनावी गहमागहमी के दौरान उनके द्वारा की गयी कुछ टिप्पणियों से निराशा फैल गयी और व्याकुलता मच गयी. वह उसके लिए पूरे मन से माफी मांगते हैं. पत्र में कहा गया है कि भले ही किसी तरह का उकसावा क्यों न रहा हो, उकसाने का प्रयास किया भी गया था, इस तरह की टिप्पणियां नहीं की जानी चाहिए थीं. तापस पॉल ने कहा,‘ऐसी टिप्पणियां कर उन्होंने अपने मतदाताओं एवं बंगाल के लोगों का सिर झुका दिया है. अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस व अपने राजनीतिक सहयोगियों का सिर झुकाया है. अपनी पत्नी व बच्चों तथा अपने अभिभावकों सहित अपने परिवार और अपने मित्रों का सिर झुका दिया है.’

मीडिया में सोमवार शाम को उनकी टिप्पणी वाला विवादास्पद वीडियो प्रसारित होने के बाद से तापस पाल की ओर से इससे पहले तक कोई बयान नहीं आया था. कृष्णनगर से दो बार से लोकसभा सदस्य तापस पाल ने कहा कि वह उन सभी से विशेषकर हमारे समाज की सभी महिलाओं से और इस मुद्दे को उजागर करने वाले मीडिया से माफी मांगते हैं. उनके पास कोई बहाना नहीं है. यह फैसले की घोर भूल थी और बेहद अंसेवदनशील थी. ऐसा नहीं होना चाहिए था. वह यह आश्वासन देते हैं कि यह फिर नहीं होगा. एक बार फिर, विनम्र माफी. तापस पाल से तृणमूल कांग्रेस ने कहा था कि वह अपने आचरण के बारे में लिखित में स्पष्टीकरण दें. तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने पाल की टिप्पणी पर स्तब्धता और पीड़ा जतायी थी. पार्टी के महासचिव मुकुल राय ने कहा कि स्पष्टीकरण उस प्रक्रिया का अंग है जो शुरू की गयी है. उनहोंने कहा कि यह एक प्रक्रिया शुरू की गयी है, देखिये यह कहां तक जाती है.

सांसद की पत्नी ने मांगी माफी
सांसद तापस पॉल की पत्नी नंदिनी पाल ने अपने पति के विवादास्पद बयान पर माफी मांगी. साथ ही कहा कि कहानी का दूसरा पहलू भी है. नंदिनी ने कहा कि मैं उनकी टिप्पणी के लिए माफी मांगती हूं. इसका समर्थन करने का कोई सवाल ही नहीं है. लेकिन हां, मैं जानती हूं कि कहानी का दूसरा पहलू भी है, जिसने उन्हें ऐसा करने के लिए उकसाया. पूरी घटना काफी पहले घटित हुई, जिसके कारण ऐसी बातें सामने आयी. कहानी का दूसरा पहलू भी है. उनकी ओर से मैं खेद प्रकट करती हूं.

तापस ने किया है ब्लंडर : ममता
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल सांसद तापस पॉल के बयान पर कड़ी नाराजगी जतायी है. उन्होंने कहा कि पार्टी ऐसे बयान का समर्थन नहीं करती है. ममता ने कहा, ‘यह केवल गलती नहीं है. ब्लंडर (बड़ी भूल) है. हमने जो भी जरूरी कदम थे, उठाये. यह व्यक्तिगत बयान है. आप क्या चाहते हैं? क्या में उन्हें मार दूं? मैं क्या कर सकती हूं? हम जो भी कर सकते हैं, अपनी नीति के जरिये ही कर सकते हैं. पार्टी की छवि खराब करने वाली ऐसी किसी भी गतिविधि में शामिल लोगों का पार्टी समर्थन नहीं करती.’

तृणमूल कांग्रेस कार्रवाई करे: अपर्णा
कोलकाता. बांग्ला फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री अपर्णा सेन ने तृणमूल सांसद तापस पॉल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. अपर्णा ने कहा, ‘तापस पॉल के बयान से मैं स्तब्ध हूं. ऐसे देश व ऐसे राज्य में जहां महिलाओं की सुरक्षा चिंता का विषय है, ऐसा बयान न सिर्फ गैरजिम्मेदाराना है, बल्कि माफी योग्य भी नहीं है. तृणमूल कांग्रेस को अपने सांसद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें