सीतारामपुर : वार्ड संख्या 60 अंतर्गत नियामतपुर वामनडीहा में मंगलवार को तृणमूल पार्षद अनिता साव तथा वार्ड निवासी संजू गिरि के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों के परिजनों के बीच भी काफी देर तक गाली-गलौज होता रहा. एक-दूसरे पर गंभीर तथा आपत्तिजनक आरोप-प्रत्यारोप लगाये गये. बाद में इसकी सूचना मिलने पर नियामतपुर फांड़ी के पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तथा दोनों पक्षों को शांत किया. दोनों पक्षों को नियामतपुर फांड़ी कार्यालय में बुलाया गया.
Advertisement
सीतारामपुर : तृणमूल पार्षद अनिता साव के साथ मारपीट
सीतारामपुर : वार्ड संख्या 60 अंतर्गत नियामतपुर वामनडीहा में मंगलवार को तृणमूल पार्षद अनिता साव तथा वार्ड निवासी संजू गिरि के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों के परिजनों के बीच भी काफी देर तक गाली-गलौज होता रहा. एक-दूसरे पर गंभीर तथा आपत्तिजनक आरोप-प्रत्यारोप लगाये गये. बाद में इसकी सूचना मिलने पर नियामतपुर फांड़ी के पुलिस […]
पार्षद सुश्री साव के साथ बड़ी संख्या में निवासी फांड़ी कार्यालय पहुंचे. उन्होंने संजू गिरि तथा उसके परिजनों की गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस अधिकारियों ने समझा-बुझा कर मामला शांत किया. पार्षद सुश्री साव ने मारपीट की लिखित शिकायत फांड़ी प्रभारी पलाश मंडल को सौंपी. पुलिस ने पार्षद की शिकायत पर महिला संजू गिरि को फांड़ी ले कर आई. उससे पूछताछ की गई.
पार्षद सुश्री साव ने अपने पति राजेश साव और संजू गिरि के संबंधों पर आपत्ति जताई. उनका आरोप है कि कई लोगो से शिकायत मिलने के बाद उन्होंने जब पूछताछ करनी चाही तो उनके साथ दुर्व्यवहार कर उनके साथ मारपीट की गई.
पार्षद पति सह तृणमूल नेता श्री साव ने कहा कि वार्ड के विकास कार्यों को लेकर मिलना-जुलना रहता है. उनके विरोधियों ने गलत जानकारी पत्नी को दी. घरेलू महिला होने के नाते वह विरोधियों के साजिश को समझ नहीं पाई. विवाद सलटा लिया जायेगा. नियामतपुर फांड़ी प्रभारी श्री मंडल ने कहा कि पार्षद सुश्री साव ने लिखित शिकायत की है. जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement