मालदा : बहू को बीमार और काला बताकर उसे जलाकर मारने की कोशिश करने का आरोप पति और ससुराल के अन्य लोगों पर लगा है. आरोपी पति एक स्थानीय हाई मदरसा में शिक्षक है. घटना के बाद से पति और अन्य ससुराल वाले लापता हैं. बुधवार रात यह घटना मालदा जिले के गाजोल थाने के जलंगापाड़ा गांव में घटी.
गंभीर रूप से घायल गृहवधू को रात में ही मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. उसकी बड़ी बहन ने गाजोल थाने में आरोपी दमाद कमाल हुसैन, सास अकलिमा बेबा, देवर जमाल हुसैन के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया है.
गाजोल थाना के ओसी हाराधन देव ने बताया कि गृहवधू का बयान जांच अधिकारी ने दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि घायल गृहवधू का नाम जैगुन बीबी (23) है. उसका मायका भी जलंगापाड़ा में ही है. छह साल पहले उसकी शादी कमाल हुसैन के साथ हुयी थी. उसका एक ढाई साल का पुत्र भी है.