11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा : दो पड़ोसियों के बीच विवाद सुलझाने के दौरान हुई झड़प, तृणमूल नेता सहित पांच घायल

मालदा : दो पड़ोसियों के बीच हुये जमीन विवाद में बीच बचाव करने में तृणमूल अंचल अध्यक्ष सहित पांच लोग तेज हथियार के हमले में जख्मी हो गये. गंभीर रूप से जख्मी तृणमूल नेता सहित दो लोगों को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बाकी के तीन लोगों का इलाज ग्रामीण […]

मालदा : दो पड़ोसियों के बीच हुये जमीन विवाद में बीच बचाव करने में तृणमूल अंचल अध्यक्ष सहित पांच लोग तेज हथियार के हमले में जख्मी हो गये. गंभीर रूप से जख्मी तृणमूल नेता सहित दो लोगों को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बाकी के तीन लोगों का इलाज ग्रामीण अस्पताल में चल रहा है.
मंगलवार रात घटना कालियाचक थाना आकंदबेड़िया ग्राम पंचायत रामनगर गांव में घटी है. घटना को लेकर स्थानीय दो लोगों के खिलाफ तृणमूल नेता के परिजनों ने शिकायत दर्ज करवायी है.
पुलिस सूत्रों से पता चला है की पीड़ित का नाम विमल चंद्र मंडल (55) है. वह तृणमूल के आकंदबाड़िया अंचल कमेटी के अध्यक्ष है. उनके साथ राधिका मंडल (48), लिपिका मंडल (27), शीतला मंडल (60) व तारेश मंडल (28) शामिल है. आरोपी गोपाल मंडल व कृष्ण मंडल के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है.
पुलिस ने बताया कि गोपाल मंडल व विवेक मंडल के बीच विवाद हुआ. आरोप है कि महदीपुर इलाके के विवेक मंडल के साथ गोपाल मंडल व उसके साथियों ने मारपीट की. मंगलवार रात इसे लेकर सालिसी सभा बुलायी गयी.
वहां आकंदबेड़िया ग्राम पंचायत के तृणमूल अध्यक्ष विमल चंद्र मंडल उसके रिस्तेदारों को लेकर सालिसी सभा में शामिल हुए. आरोप है कि सालिसी सभा में गोपाल मंडल को घटना का दोषी करार दिया गया.
इस घटना के बाद गोपाल मंडल व उसके भाई कृष्ण मंडल ने तेज हथियार लेकर विमल चंद्र मंडल सहित 5 लोगों पर हमला कर दिया. इसमें तेज हथियार के वार से विमल चंद्र मंडल, राधिका मंडल, लिपिका मंडल, शितला मंडल व तारेश मंडल गंभीर रूप से जख्मी हुए. रात में ही सभी को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
चिंताजनक स्थिति में लिपिका मंडल को कोलकाता में रेफर कर दिया गया है. जबकि राधिका मंडल विमल चंद्र मंडल व शीतला मंडल का इलाज मेडिकल में ही चल रहा है. कालियाचक थाना पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है. आरोपियों की तलाश की जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें