11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तुफानगंज : भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र से 25 मवेशी जब्त, पशु तस्कर गिरफ्तार

तुफानगंज : कूचबिहार जिला अंतर्गत भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ के 98वीं वाहिनी की ओर से बांग्लादेश में तस्करी की जा रही गायों को जब्त करने के साथ ही एक पशु तस्कर को भी धर दबोचा. खुफिया सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर 98वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने शुक्रवार तड़के तुफानगंज […]

तुफानगंज : कूचबिहार जिला अंतर्गत भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ के 98वीं वाहिनी की ओर से बांग्लादेश में तस्करी की जा रही गायों को जब्त करने के साथ ही एक पशु तस्कर को भी धर दबोचा.
खुफिया सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर 98वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने शुक्रवार तड़के तुफानगंज स्थित भारत -बांग्लादेश सीमांत क्षेत्र में तस्करी के लिये जा रही 25 मवेशियों के साथ एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया. तस्कर मवेशियों को बांग्लादेश की तरफ तस्करी करने का प्रयास कर रहा था.
बीएसएफ के खुफिया सूत्रों को भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती क्षेत्र मध्य-बालाभूत, बालाभूत सीमा चौकियों के इलाके से घने कोहरे का लाभ लेकर गायों की तस्करी की खबर मिली थी. इसके बाद बटालियन के कंपनी कमांडर लोकेश कुमार जसवाल, सहायक कमांडेंट के नेतृत्व में अभियान चलाकर मवेशी तस्कर असम के धुबड़ी निवासी इस्माइल शेख, (22) तस्करी करने के दौरान गिरफ्तार कर लिया.
बटालियन के अधिकारी ने बताया कि जब्त किये गये मवेशियों का बाजार मूल्य तकरीबन 3 लाख 60 हजार रुपया है. जब्त मवेशियों के साथ ही पकड़े गये पशु तस्कर को प्राथमिक पूछताछ के बाद स्थानीय पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया. इस कार्य के लिये बटालियान के कमांडेंन्ट दीपक कुमावत ने सभी जवानों का हौसला बढ़ाया. साथ ही उन्हें आगामी दिनों में और अच्छे काम करने के निर्देश दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें