Advertisement
किशोरी की हत्या के आरोप में प्रेमी गिरफ्तार
कोलकाता : गुरुवार को आगरपाड़ा स्टेशन से सटे तालाब से श्रावणी शील (16) नामक एक किशोरी का शव मिलने के बाद खड़दह थाना की पुलिस ने उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. उसका नाम दीप ब्रह्म है. आरोप है कि किशोरी इसी के साथ बुधवार को अपने मामा के घर से घुमने निकली थी और […]
कोलकाता : गुरुवार को आगरपाड़ा स्टेशन से सटे तालाब से श्रावणी शील (16) नामक एक किशोरी का शव मिलने के बाद खड़दह थाना की पुलिस ने उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. उसका नाम दीप ब्रह्म है. आरोप है कि किशोरी इसी के साथ बुधवार को अपने मामा के घर से घुमने निकली थी और रात दो बजे के करीब अंतिम बार उसी के साथ आगरपाड़ा स्टेशन के पास देखा गया. पुलिस का अनुमान है कि श्रावणी के पिता उसके दोस्ती के सख्त खिलाफ थे. इस कारण ही आरोपी ने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया.
पुलिस सूत्रों के अनुसार जब द्वीप के मोबाइल की जांच करने पर सभी कॉल डिलेट डिलीट पाया गया, उसके बाद पुलिस की शंका और गहरी हो गयी. श्रावणी सोदपुर दो नंबर देशबंधु नगर के बडतल्ला इलाके की रहने वाली थी. बुधवार को वह अपने दोस्तों के साथ काली पूजा घुमने निकली थी. उसके बाद से घर नहीं लौटी.
गुरुवार को उसके परिजनो ने खड़दह थाने में श्रावणी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. पुलिस शिकायत के आधार पर खोज शुरू किया. आपदा प्रबंधक विभाग को खबर दी गयी. उसके बाद पोखरे में तलाशी अभियान चलाया गया. इस मामले में पुलिस ने शंका के आधार पर प्रीते गुड्डू व श्रीजीत व दीप नामक तीन दोस्तों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement