Advertisement
हिम्मत को नहीं मिली राहत, अब सात मामलों की होगी सुनवाई, अदालत ने 11 नवंबर तक जेल भेजा
सिलीगुड़ी : एक-एक कर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने भूमाफिया के आरोप में गिरफ्तार तृणमूल नेता जयप्रकाश चौहान उर्फ हिम्मत के खिलाफ सात मामला जमा कर दिया है. माटीगाड़ा थाना और प्रधान नगर थाना पुलिस हिम्मत के खिलाफ और दो नये मामले लेकर अदालत में हाजिर हुयी है. अदालत ने हिम्मत को फिर से 11 नवंवर […]
सिलीगुड़ी : एक-एक कर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने भूमाफिया के आरोप में गिरफ्तार तृणमूल नेता जयप्रकाश चौहान उर्फ हिम्मत के खिलाफ सात मामला जमा कर दिया है. माटीगाड़ा थाना और प्रधान नगर थाना पुलिस हिम्मत के खिलाफ और दो नये मामले लेकर अदालत में हाजिर हुयी है. अदालत ने हिम्मत को फिर से 11 नवंवर तक जेल हिरासत में भेज दिया है. 12 नवंबर को उसे फिर से अदालत में पेश किया जायेगा.
भूमाफिया पर नकले कसने का मुख्यमंत्री से निर्देश मिलने के बाद सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने ताबड़-तोड़ अभियान शुरू किया. भूमाफिया गिरोह में शामिल 70 से अधिक लोगों को पुलिस अब तक गिरफ्तार कर चुकी है. कई अन्य भूमिगत हैं. जबकि कई कलकत्ता हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत लेकर घूम रहे हैं. बीते 4 अगस्त को प्रधान नगर थाना पुलिस ने तृणमूल नेता जयप्रकाश चौहान उर्फ हिम्मत को सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा व मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया.
इसके बाद प्रधान नगर थाना पुलिस व सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की खुफिया विभाग ने सरकारी व नदी किनारे की जमीन व सरकारी कागजातों में हेराफेरी के तीन और मामला सामने लाया. जबकि बचाव पक्ष के वकील का दावा है कि इन मामलों से जुड़ी थाने में दर्ज शिकायतों में उनके मुवक्किल का नाम भी शामिल नही हैं. पुलिस जबरन हिम्मत को अलग-अलग मामलों में जोड़ रही है. 42 दिन की रिमांड के बाद अदालत ने हिम्मत को जेल हिरासत में भेजा. गिरफ्तारी के बाद से हिम्मत अभी तक बाहर नहीं आया है.
एक के बाद एक मामले में जमानत मिलने के बाद 26 अगस्त को अदालत ने चौथे मामले में भी हिम्मत की जमानत दे दी. अदालत ने दो बजे हिम्मत को बेल दिया और माटीगाड़ा पुलिस ने तीन बजे हिम्मत को सुन अरेस्ट बताकर जमीन की हेराफेरी का एक नया मामला अदालत के समक्ष रखा. अदालत ने फिर उसे जेल भेज दिया. बीते सोमवार हिम्मत को फिर से अदालत में पेश किया.
बचाव पक्ष के वकील चंदन दे ने हिम्मत के खिलाफ माटीगाड़ा थाने में दर्ज सभी मामलों को अदालत के सामने लाने का आवेदन किया. अदालत ने भी माटीगाड़ा थाने में हिम्मत के खिलाफ दर्ज मामलों को सामने लाने का निर्देश दिया. फिर प्रधान नगर थाना पुलिस ने जमीन हेराफेरी का एक नया मामला अदालत के समक्ष रखकर हिम्मत को फिर से अरेस्ट बताया. अदालत ने हिम्मत को 11 नवंबर तक जेल हिरासत में भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement