Advertisement
हीरापुर पुलिस ने दबोचे दो चोर, 48 चुराये मोबाइल फोन, कैमरा, 76 मेमोरी चिप्स बरामद
बर्नपुर : हीरापुर थाना अंतर्गत आठ नंबर बस्ती गुलगुलियापाड़ा निवासी साधन वैद्य के पुत्र राजेश वैद्य उर्फ सुदा (25) को हीरापुर पुलिस ने मोबाइल फोन चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर उसके सहयोगी बुलेन्द्र यादव (27) को धेमोमेन खडामबांध इलाके से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बुलेन्द्र के पास से ब्रांडेड कंपनियों […]
बर्नपुर : हीरापुर थाना अंतर्गत आठ नंबर बस्ती गुलगुलियापाड़ा निवासी साधन वैद्य के पुत्र राजेश वैद्य उर्फ सुदा (25) को हीरापुर पुलिस ने मोबाइल फोन चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर उसके सहयोगी बुलेन्द्र यादव (27) को धेमोमेन खडामबांध इलाके से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बुलेन्द्र के पास से ब्रांडेड कंपनियों के 48 मोबाइल फोन, सोनी कंपनी का एक कैमरा तथा 76 मेरोरी चिप बरामद किया.
पुलिस ने रविवार को दोनो को आसनसोल जिला कोर्ट में पेश कर 10 दिनो की पुलिस रिमांड की मांग की है. पुलिस जांच अदिकारी ने तर्क दिया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस रिमांड जरूरी है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार बरामद 48 स्मार्ट मोबाइल फोनों की कीमत चार लाख रुपये से अधिक है. राजेश कई वर्षो से मोबाइळ फोन चोरी से जुड़ा है.
पुलिस इसमें उसकी पत्नी की संलिप्तता की भी जांच कर रही है. बुलेन्द्र का पैतृक ग्राम गया (बिहार) जिले के शेरघाटी में है. वह चोरी के मोबाइल फोन खरीदने और बेचने का कार्य पिछले छह महीने से कर रहा है. चोरी के मोबाइल फोन की खरीदारी सस्ती पड़ती है. उसने स्वीकार किया कि दुर्गापूजा के समय उसने पांच मोबाइल फोन बेचकर अच्छी आमदनी की थी.
सहायक पुलिस आयुक्त (वेस्ट) शांतव्रत चंद्र ने बताया कि मोबाइल फोन चोरी मामले में दो अपराधियों की गिरफ्तारी हुयी है. पुलिस ने इनके पास से 48 चुराये मोबाइल फोन वरामद किये हैं. दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. हीरापुर थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी ने कहा कि उन्होंने स्वीकार किया है कि कैमरे की चोरी उन्होंने सिउड़ी से की थी. हीरापुर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में, बस, ट्रेन आदि में मोबाइल फोन की चोरी की गयी है. गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी शीघ्र होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement