वर्धमान : पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले में आज एक बडा ट्रेन हादसा टल गया. दरअसल, पलितपुर में एक यात्री ट्रेन के इंजन को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.
वर्धमानरेलवे स्टेशन के प्रबंधक सपन अधिकारी ने कहा कि कोयले से भरे दस पहियों के एक ट्रक ने पलगना से बर्धमान आ रही यात्री ट्रेन के इंजन को पलितपुर में मानव रहित क्रॉसिंग पर टक्कर मार दी. उन्होंने कहा कि लॉरी द्वारा ट्रेन के इंजन को टक्कर मारने के बाद चालक ने फौरन ब्रेक लगाए.
ट्रक का चालक और सहायक हादसे के बाद मौके से फरार हो गए। इस हादसे में इंजन और ट्रक को काफी क्षति पहुंची है. सपन ने कहा, ‘‘ इस तरह के हादसों को टालने और रेल मुसाफिरों को सुरक्षा देने के लिए मैंने यहां के स्थानीय लोगों की इस मांग को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया है कि क्रॉसिंग पर गेट बनाया जाए.’’