Advertisement
छह दिनों बाद अपहृत नाबालिग मिली, आरोपी गिरफ्तार
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के बागदा थानांतर्गत परमादन इलाके से छह दिनों पहले अपहृत एक नाबालिग को रविवार को पुलिस ने मुक्त कराया. इस मामले में अपहरण के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. उसका नाम सुब्रत दास बताया गया है. क्या है घटना पुलिस सूत्रों के मुताबिक गत दो […]
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के बागदा थानांतर्गत परमादन इलाके से छह दिनों पहले अपहृत एक नाबालिग को रविवार को पुलिस ने मुक्त कराया. इस मामले में अपहरण के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. उसका नाम सुब्रत दास बताया गया है.
क्या है घटना
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गत दो अक्तूबर को घटना हुई थी. परमादन इलाके से 17 साल की एक नाबालिग का अपहरण हुआ था. उसके घरवालों ने थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद ही पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू की.
रविवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर बागदा थाना क्षेत्र के हेलेंचा इलाके से पुलिस ने उस नाबालिग को मुक्त कराया और फिर बयरा इलाके से आरोपी युवक को गिरफ्तार किया. प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस का अनुमान है कि दोनों के बीच प्रेम होने के कारण ही शादी रचाने के लिए युवक ने नाबालिग को भगाकर ले गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement