19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 लाख का इनामी आतंकी है कौसर, एसटीएफ कर सकती है पूछताछ

कोलकाता : बर्दवान के खगड़ागढ़ में दो अक्टूबर 2014 के हुए विस्फोट मामले में लंबे समय से फरार चल रहे 10 लाख रुपये के ईनामी जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) व जमात-उल-मुजाहिदीन इंडिया (जेएमआइ) के संदिग्ध आतंकी सरगना मोहम्मद जाहिदुल इस्लाम उर्फ कौसर उर्फ मुन्ना उर्फ मिजान उर्फ बोमा मियां (38) को बेंगलुरु पुलिस की मदद से […]

कोलकाता : बर्दवान के खगड़ागढ़ में दो अक्टूबर 2014 के हुए विस्फोट मामले में लंबे समय से फरार चल रहे 10 लाख रुपये के ईनामी जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) व जमात-उल-मुजाहिदीन इंडिया (जेएमआइ) के संदिग्ध आतंकी सरगना मोहम्मद जाहिदुल इस्लाम उर्फ कौसर उर्फ मुन्ना उर्फ मिजान उर्फ बोमा मियां (38) को बेंगलुरु पुलिस की मदद से सोमवार देर रात को उसके किराये के घर से गिरफ्तार किया गया था. उसकी गिरफ्तारी की खबर के बाद कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम उससे पूछताछ कर सकती है.
एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक इस बारे में अभी पूरा फैसला नहीं लिया गया है. जल्द इस मामले में अहम बैठक होगी. इसके बाद उससे पूछताछ करने पर अहम फैसला होगा. लंबे समय से फरार रहने के कारण 38 वर्षीय कौसर पर एनआइए ने 10 लाख रुपये के इनाम राशि की घोषणा कर रखी थी.
कौसर मूल रूप से बांग्लादेशी नागरिक है, लेकिन जाली दस्तावेजों के आधार पर वह यहां भारतीय नागरिक के रूप में अवैध तरीके से लंबे समय से रह रहा था. कौसर का बीरभूम जिले के बोलपुर में भी एक घर है.बर्दवान विस्फोट मामले में कौसर की प्रमुख भूमिका रही है और घटना के बाद से वह लगातार सुरक्षा एजेंसियों को चकमा दे रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें