कोलकाता : तंबाकू सेवन को रोकने के लिए विभिन्न संगठनों द्वारा कई अभियान चलाये जाते हैं, लेकिन अगर वास्तव में तंबाकू सेवन को कम करना है, जो सरकार को इसे लोगों से दूर करना होगा और यह तभी संभव होगा. जब इसकी कीमत में वृद्धि की जाये. यह जानकारी शनिवार को मनभूम आनंद आश्रम नित्यानंद ट्रस्ट की कार्यकारी निदेशक पापिया सेन ने विश्व तंबाकू प्रतिरोध दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही.
महानगर में विश्व तंबाकू प्रतिरोध दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान यहां के फुटबॉलर मेहताब हुसैन व अर्नब मंडल के साथ-साथ टॉलीवुड के अभिनेता हीरन ने जागरूकता अभियान चलाया.
इस मौके पर उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार, अगर तंबाकू उत्पादों की कीमत में 50 फीसदी की वृद्धि कर दी जाये तो अगले तीन वर्षो में करीब 4.90 करोड़ लोग इसका सेवन अपने आप बंद देंगे और इससे करीब एक करोड़ 10 लाख लोगों का प्राण बचाया जा सकता है. फिलहाल सिगरेट पर 38 फीसदी कर लिया जाता है, जिसे बढ़ा कर 78 फीसदी करना जरूरी है. गौरतलब है कि तंबाकू सेवन से होनेवाले कैंसर प्रत्येक छह सेकेंड में एक व्यक्ति की मौत होती है.