11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगैर लाइसेेंस वर्षों से चल रहा श्री दुर्गा नर्सिंग होम, जांच में खुलासा

रानीगंज : मरीज को एक्सपायरी इंजेक्शन लगाने की शिकायत मिलने के बाद हरकत में आये निगम प्रशासन ने श्री दुर्गा नर्सिंग होम को बंद करने का निर्देश दिया है. मंगलवार को निरीक्षण के बाद चीफ मेडिकल ऑफिसर ऑफ हेल्थ डॉ देवाशिष हलदार ने नर्सिंग होम प्रबंधन को यह फरमान सुनाया. उनके साथ निगम के एमएमआईसी(स्वास्थ्य) […]

रानीगंज : मरीज को एक्सपायरी इंजेक्शन लगाने की शिकायत मिलने के बाद हरकत में आये निगम प्रशासन ने श्री दुर्गा नर्सिंग होम को बंद करने का निर्देश दिया है. मंगलवार को निरीक्षण के बाद चीफ मेडिकल ऑफिसर ऑफ हेल्थ डॉ देवाशिष हलदार ने नर्सिंग होम प्रबंधन को यह फरमान सुनाया. उनके साथ निगम के एमएमआईसी(स्वास्थ्य) दिव्येंदू भग, रानीगंज थाना प्रभारी सुब्रत घोष, सर्किल इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस चंद्रशेखर दास उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि रामबागान स्थित दुर्गा नर्सिंग होम में एक्सपायरी इंजेक्शन देने की घटना के प्रकाश में आने के बाद निगम के मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) दिव्येंदू भगत ने जांच के दौरान काफी संख्या में एक्सपायरी दवा बरामद की थी. नर्सिंग होम के विरुद्ध बार-बार शिकायत पाये जाने के पश्चात मंगलवार को चीफ मेडिकल ऑफिसर ऑफ हेल्थ डॉ हलदार नर्सिंग होम पहुंचे. छानबीन के दौरान पाया गया कि निगम से नर्सिंग होम चलाने के लिये ट्रेड लाइसेंस तक नर्सिंग होम प्रबंधन ने नहीं लिया है. आसनसोल के स्वास्थ्य विभाग का लाइसेंस भी नहीं है. वर्षों से नर्सिंग होम बिना सरकारी लाइसेंस के चलाया जा रहा है.
मौके पर दिव्येंदू भगत ने बताया कि तीन दिन पहले उखड़ा की एक महिला मरीज दिप्ती बर्नवाल को नर्सिंग होम में इलाजरत एक्सपायरी डेट के तीन इंजेक्शन देने के कारण परिजनों ने अस्पताल प्रबंधक के विरुद्ध हंगामा किया था. जब श्री भगत ने अस्पताल का निरीक्षण किया तो देखा कि ऑपरेशन थियेटर के अंदर कई इंजेक्शन एक्सपायरी डेट के पाये गये. रानीगंज पुलिस ने सारे एक्सपायरी डेट के इंजेक्शन अपने कब्जे में ले लिये थे. मरीज के पति विकास बर्नवाल ने नर्सिंग होम के विरुद्ध रानीगंज थाना में शिकायत भी दर्ज करायी थी. मंगलवार को पूरी टीम ने नर्सिंग होम का सर्वेक्षण किया थी.
इसमें देखा गया कि नर्सिंग होम के मालिक बगैर लाइसेंस लिये गैरकानूनी ढंग से नर्सिंग होम चला रहे हैं. चीफ मेडिकल ऑफिसर ऑफ हेल्थ डॉ देवाशिष हलदार ने बताया कि रानीगंज शहर में कई डायग्नोसिस सेंटर तथा पैथोलॉजी सेंटर कुकुरमुत्ते की तरह उग आए हैं. उनके लाइसेंस का भी सर्वेक्षण किया जायेगा एवं प्रत्येक नर्सिंग होम में जाकर सर्वेक्षण किया जायेगा. जिन नर्सिंग होम के मालिक सरकारी स्वास्थ्य विभाग का नियम पालन करने में सही नहीं पाये गये, उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने बताया कि कई नर्सिंग होम के मेडिकल ऑफिसरों की डिग्रियां की भी जांच की जाएगी, जो रानीगंज में प्रैक्टिस कर रहे हैं. डॉक्टरों के प्रमाणपत्रों की भी जांच की जायेगी. उन्होंने बताया कि फर्जी रूप से जो चिकित्सक लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. सीएमओएच के इस निरीक्षण के पश्चात रानीगंज तथा रानीगंज के आसपास के अंचल के कई निजी अस्पताल तथा नर्सिंग होम प्रबंधन में हड़कंप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें