Advertisement
वाहन हाईजैक गिरोह के पांच सदस्य हथियार समेत गिरफ्तार
पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के बुदबुद थाना पुलिस ने साधुनगर स्थित दो नंबर हाइवे से वाहन हाइजैक गिरोह के पांच सदस्यों को हथियार समेत गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने दो देसी पिस्तौल, कई राउंड गोलियां बरामद की हैं. गिरफ्तार अपराधियों के नाम राजू मल्लिक, प्रशांत घोष, नंदगोपाल घोष, श्यामल नंदी तथा […]
पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के बुदबुद थाना पुलिस ने साधुनगर स्थित दो नंबर हाइवे से वाहन हाइजैक गिरोह के पांच सदस्यों को हथियार समेत गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने दो देसी पिस्तौल, कई राउंड गोलियां बरामद की हैं. गिरफ्तार अपराधियों के नाम राजू मल्लिक, प्रशांत घोष, नंदगोपाल घोष, श्यामल नंदी तथा अमित मिद्दा बताया गया है.
पुलिस ने बताया कि यह सभी हुगली जिला निवासी हैं. इनकी कार को भी जब्त कर लिया गया है. अभियुक्तो को शनिवार दुर्गापुर महकमा कोर्ट में पेश किया गया है. पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लेने के लिए आवेदन किया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार मध्य रात साधुनगर के पास इन्हें सड़क के किनारे देखा गया. सन्देह होने पर पूछताछ करने पर जवाब सटीक नहीं मिलने पर वाहन की तलाशी की गई.
तलाशी में वाहन से हथियार बरामद किये गये. पूछताछ में अपराधियों ने वाहनों के हाईजैक करने की बात स्वीकार की है. पुलिस ने बताया कि डानकुनी से दुर्गापुर के बीच दो नंबर हाइवे पर ये लोग मालवाहक वाहनों को हथियार की नोंक पर हाईजैक करते हैं. बुदबुद पुलिस का कहना है कि अभियुक्तों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. इनके गैंग में और कौन-कौन लोग शामिल हैं सभी को गिरफ्तार किया जायेगा.
नेताजी स्कूल के लिपिक उत्तम ने ली अंतिम सांसें
दुर्गापुर. बेनाचिटी में स्थित नेताजी विद्यालय के लिपिक उत्तम भट्टाचार्य (55) ने शनिवार को सिटी सेंटर के एक निजी नर्सिंग हाल में अंतिम साँस ली. वे गंभीर बीमारी से पीड़ित थे. उनका इलाज चल रहा था. शनिवार को उनका पार्थिव शरीर नेताजी विद्यालय प्रांगण में लाया गया.जहां शिक्षको ने उन्हें श्रधांजलि अर्पित की. उनका अंतिम संस्कार उनके बर्दवान स्थित पैतृक गाव में किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement