कोलकाता: चुनाव के बाद महानगर के इडेन गार्डेन में आइपीएल का पहला मैच कोलकाता व चेन्नई के बीच मंगलवार को खेला जायेगा. इसके लिए सुरक्षा की कड़ी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
कोलकाता पुलिस की तरफ से मैदान के बाहर तीन चरणों में सुरक्षा तैनात की गयी है. दर्शकों को मुख्य गेट पर प्रथम चरण की सुरक्षा से गुजरना होगा. इसके बाद अंदर दूसरे चरण की सुरक्षा से होकर गुजरना पड़ेगा. मैदान के अंदर अपने सीट पर बैठने के पहले सुरक्षा का तीसरे व आखिरी चरण से दर्शकों को गुजरना होगा. पूरे मामले पर संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) राजीव मिश्र ने बताया कि मंगलवार के मैच के लिए कोलकाता पुलिस के चार हजार से ज्यादा कर्मी मैदान के अंदर व बाहर तैनात रहेंगे.
इसके अलावा वाच टावर की मदद से संदिग्धों पर नजर रखी जायेगी. इसके अलावा मैदान के चारों तरफ अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे पर भी निगरानी रखी जायेगी. सफेद लिवास में भी लालबाजार से पुलिस कर्मियों को तैनात किया जायेगा. मैदान में खेल देखने के लिए आने वाले दशर्कों को किसी भी तरह का पत्थर, पटाखा व अन्य आपत्तिजनक सामान लाने से मना किया गया है. सुरक्षा के जांच के लिहाज से मैच शुरू होने के दो घंटे पहले सभी दर्शकों को मैदान के अंदर प्रवेश कराया जायेगा. इसके पहले सोमवार को इस मैच के लिए चेन्नई की टीम महानगर पहुंची और मैदान पर जमकर अभ्यास किया.