11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीतरघात से हुई तृणमूल प्रत्याशी की हार

आसनसोल: तृणमूल कांग्रेस के बर्दवान जिला कार्यकारी अध्यक्ष वी शिवदासन उर्फ दासू ने सोमवार को न्यू सिनेमा रोड स्थित अपने कार्यालय में कहा कि संसदीय चुनाव में आसनसोल से पार्टी प्रत्याशी दोला सेन की हार के लिए जिम्मेवार नेताओं व कार्यकत्र्ताओं के खिलाफ कोई रियायत नहीं होगी. पार्टी नेतृत्व ने जिम्मेवार नेताओं के खिलाफ कार्रवाई […]

आसनसोल: तृणमूल कांग्रेस के बर्दवान जिला कार्यकारी अध्यक्ष वी शिवदासन उर्फ दासू ने सोमवार को न्यू सिनेमा रोड स्थित अपने कार्यालय में कहा कि संसदीय चुनाव में आसनसोल से पार्टी प्रत्याशी दोला सेन की हार के लिए जिम्मेवार नेताओं व कार्यकत्र्ताओं के खिलाफ कोई रियायत नहीं होगी. पार्टी नेतृत्व ने जिम्मेवार नेताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. आगामी 25 मई तक स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो जायेगी.

पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि तृणमूल प्रार्थी सुश्री सेन की हार से पार्टी को काफी नुकसान हुआ हैं. इस हार को लेकर सांगठनिक रूप से चर्चा की जा रही है और 25 मई तक दोषी सभी नेताओ ं के खिलाफ कार्रवाई भी हो जायेगी. उन्होंने कहा कि पहले चरण में टीएमवाइसी के बर्दवान जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक को उनके पद से हटा दिया गया है. उनके स्थान पर टीएमसीपी के जिलाध्यक्ष अशोक रूद्र को जिलाध्यक्ष बनाया जा रहा हैं.

उन्होंने कहा कि पार्टी के वरीय नेता व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच होने वाली बैठकों के बाद ही कार्रवाई से संबंधित निर्देश आयेंगे. इस हार के कारण बर्दवान जिले में तृणमूल के कई नेताओं के पदों में फेरबदल जरूर होगा. इस हार के लिए कहीं न कहीं पार्टी कर्मी भी जिम्मेवार हैं. कई तृणमूल कर्मियों ने भाजपा के पक्ष में न सिर्फ मतदान किया, बल्कि भीतरघात करते हुए समर्थकों को भी प्रेरित किया.

माकपा के पोलिंग एजेंटों ने भी भाजपा समर्थक के रूप में कार्य किया और मतदान किया. चुनाव घोषणा के पूर्व सभी विधायकों व वरीय नेताओं ने सात बार बैठकें की और सुश्री सेन के प्रचार समेत विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की. लेकिन सांगठनिक रूप से पद प्राप्त कुछ तृणमूल नेताओं ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, जिसका खामियाजा सुश्री सेन की हार के रूप में हमें देखने को मिला. उन्होंने कहा कि फिलहाल पार्टी आगामी निकाय चुनाव पर ध्यान दे रही हैं और 28 मई तक आसनसोल नगर निगम व कुल्टी नगरपालिका चुनाव का नोटिफिकेशन हो जायेगा. पार्टी में अनुशासन काफी जरूरी है. लेकिन कुछ नेताओं ने व्यक्तिगत स्वार्थ के कारण कुछ नेताओ ं ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. लेकिन आनेवाले समय में संगठन को नये सिरे से मजबूत किया जायेगा तथा जनता से सीधा संपर्क स्थापित किया जायेगा. आनेवाले समय में होनेवाले सभी चुनावों में पार्टी का प्रदर्शन श्रेष्ठ रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें