Advertisement
भाजपा कार्यकर्ता के घर में लूटपाट
बालुरघाट : दक्षिण दिनाजपुर जिला सदर बालुरघाट ब्लॉक में भाजपा कार्यकर्ता के घर में तोड़फोड़ के अलावा लूटपाट के आरोप लगे हैं. आरोप के घेरे में है तृणमूल समर्थित ‘ बाइक वाहिनी ‘ के सदस्य. आरोप है कि गिरोह ने पांच नंबर भाटपाड़ा ग्राम पंचायत के पश्चिम खिदिरपुर चड़पाड़ा इलाके में भाजपा के दो कार्यकर्ताओं […]
बालुरघाट : दक्षिण दिनाजपुर जिला सदर बालुरघाट ब्लॉक में भाजपा कार्यकर्ता के घर में तोड़फोड़ के अलावा लूटपाट के आरोप लगे हैं. आरोप के घेरे में है तृणमूल समर्थित ‘ बाइक वाहिनी ‘ के सदस्य. आरोप है कि गिरोह ने पांच नंबर भाटपाड़ा ग्राम पंचायत के पश्चिम खिदिरपुर चड़पाड़ा इलाके में भाजपा के दो कार्यकर्ताओं के घरों में तोड़फोड़ और लूटपाट की घटना घटी है.
घटना के बाद से इलाके में दहशत है. पश्चिम खिदिरपुर के निवासी सुशील सेन ने बताया कि उनके पुत्र भाजपा समर्थक हैं. सोमवार की शाम को काम समाप्त होने के बाद जब वह घर लौटा तो उसने देखा कि 50 बाइक गिरोह के सदस्य हथियारों से लैस होकर भाजपा की प्रत्याशी पम्पा शील के घर में तोड़फोड़ मचा रहे थे.
उस समय अपनी पत्नी की सलाह पर सुशील सेन ने बदमाशों को जब रोकना चाहा तो उन्होंने इनके घर को भी निशाना बनाया. उनके घर में भी तोड़फोड़ करने के अलावा घर में रखे नकद 35 हजार रुपए समेत सोने के गहने लूटकर ले गये. जाने से पहले उन्होंने एक और भाजपा कार्यकर्ता के घर में तोड़फोड़ की. उसके बाद गिरोह खिदिरपुर स्कूल की ओर छप्पा वोट के लिये चला गया. खिदिरपुर के हालदारपाड़ा के निवासी तापस हालदार ने बताया कि गिरोह ने पश्चिम खिदिरपुर बूथ के बैलट बॉक्स को आग के हवाले कर दिया.
ालुरघाट थाना पुलिस ने पूरी घटना की छानबीन शुरु कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement